अपडेटेड 27 June 2025 at 12:59 IST

Maa Review: 'मां' की ताकत और ममता को पर्दे पर उकेरा, काजोल की फिल्म देख इमोशनल हुए फैंस, मिल रहे ऐसे रिव्यूज

Kajol Maa Review: यह फिल्म एक ऐसी मां की कहानी पर है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से लड़ जाती है। फिल्म में काजोल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। मूवी देख सोशल मीडिया पर लोग इसे कैसे रिव्यूज दे रहे हैं? आइए जानते हैं...

Follow :  
×

Share


Kajol Maa Reviews | Image: X

Maa movie review: फिल्मी फ्राइडे पर कई फिल्मों ने एक साथ दस्तक दी। इसमें प्रभास और अक्षय कुमार की तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' और काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां'  शामिल है। काजोल की यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में थीं। बीते दिनों जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो इसने कई लोगों को इंप्रेस किया। दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हुआ। अब जब 'मां' सिनेमाघरों में लग गई, तो आइए जानते हैं इसे लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
 
फिल्म की कहानी एक ऐसी मां की है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए राक्षसों से भिड़ जाती है। इसे विशाल फूरिया ने डायरेक्ट किया, तो वहीं अजय देवगन , ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज आने लगे हैं। फिल्म को कई लोग शानदार बताते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि काजोल की 'मां' डरावनी के साथ साथ इमोशनल भी कर जाती है।

क्या है फिल्म की कहानी? 

फिल्म की कहानी अंबिका (काजोल) और उसकी बेटी श्वेता (खेरिन शर्मा) की है। अंबिका अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से रहती है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने पति के घर यानी पश्चिम बंगाल के एक गांव चंदरपुर जाना पड़ता है। कहानी में टर्निंग प्वाइंट तब आता है जब उसके पति की भी मौत हो जाती है। अब अंबिका अपनी बेटी के साथ वहां जाती है लेकिन तभी राक्षस की कहानियां सच होने लगती हैं। अंबिका अपनी बेटी को कैसे बचाती है? क्यों राक्षस इस गांव की बेटियों के पीछे हैं? आखिर कौन है ये राक्षस? इन सभी सवालों के जवाब फिल्म पर मालूम चलते हैं।

फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?

रिलीज के पहले दिन कई लोग काजोल की 'मां' देखकर सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज शेयर करते नजर आ रहे हैं। एक्स पर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। कई लोग इसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं। तो इसकी तुलना अजय देवगन की 'शैतान' से भी कर रहे हैं। ज्यादातर फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं।

फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्त, जितिन गुलाटी, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज किया गया है।

काजोल की इस फिल्म ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब पहले ही आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। बीते हफ्ते रिलीज हुई 'सितारे जमीन पर' 7 दिनों के अंदर 90 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। दूसरी ओर 'कन्नप्पा' भी रिलीज हो गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 'मां' का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस कैसा रहता है?

फिल्म: मां
निर्देशक: विशाल फूरिया
कलाकार: काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरीन शर्मा, जितिन गुलाटी और दिव्येंदु भट्टाचार्य
समय: 135 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघरों में
रेटिंग: 4 स्टार्स

यह भी पढ़ें: 'आप दिलजीत से बेहतर', सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी के बीच Neeru Bajwa ने हानिया को किया अनफॉलो, फिल्म से जुड़े पोस्ट हटाए; हो रही तारीफ

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 12:59 IST