अपडेटेड 26 October 2024 at 15:42 IST

Do Patti: पहली बार कृति सेनन ने डबल रोल में मचाया धमाल, इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'दो पत्ती'

Do Patti में कृति ने सचमुच कमाल कर दिया है और एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड क्यों मिला। फिल्म में उन्होंने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है।

Follow :  
×

Share


दो पत्ती | Image: Instagram

Do Patti Review: हमने कई ऐसी फिल्में देखी हैं जो समाजिक मुद्दों को उठाती हैं, लेकिन असली दम तब आता है जब एक्टर्स का परफॉरमेंस उस मुद्दे को दमदार बना देता है। Do Patti ऐसी ही एक फिल्म है, जो घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर आई है और इसमें कृति सेनन, काजोल और शहीर शेख का दमदार अभिनय देखने को मिलता है।

Do Patti में कृति ने सचमुच कमाल कर दिया है और एक बार फिर साबित किया है कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड क्यों मिला। फिल्म में उन्होंने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है, जिनके व्यक्तित्व एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। एक बहन बेफिक्र और निडर है, जबकि दूसरी भावुक और कमजोर। कृति ने इन दोनों किरदारों को बड़ी खूबसूरती से निभाया है और कहानी में गहराई भर दी है। वहीं, काजोल भी अपने रोल में दमदार हैं, जो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दो बहनों से जुड़े केस को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं।

दो बहनों के दर्द, साहस और संघर्ष की कहानी है दो पत्ती

भावनात्मक दृश्यों में कृति का परफॉरमेंस खासतौर पर उभर कर आता है, जिससे फिल्म सिर्फ बहनों के रिश्ते से ज्यादा गहरी हो जाती है। यह दर्द, साहस और संघर्ष की कहानी बन जाती है। काजोल का पुलिस ऑफिसर का किरदार भी कहानी में एक अलग परत जोड़ता है। खासकर जब कृति बहनों के बीच के जटिल रिश्ते को निभा रही होती हैं, तो दर्शक उनकी एक्टिंग से बंधे रहते हैं। और आखिरी के 20 मिनट में कृति का परफॉरमेंस एक नए स्तर पर पहुंच जाता है, जहां वह बेहद भावुक और प्रभावशाली नजर आती हैं।

सामाजिक मुद्दों पर आधारित है दो पत्ती फिल्म

उन्होंने यह दिखाया कि घरेलू हिंसा सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों को भी कैसे प्रभावित करती है, और एक मजबूत संदेश दिया कि हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए। इस कठिन और तीखे नैरेटिव के साथ, Do Patti कृति की पहली प्रोडक्शन के लिए एक साहसिक चुनाव है। दोनों प्रमुख अभिनेत्रियों के दमदार परफॉरमेंस ने इस फिल्म को महिला केंद्रित और मजबूत सामाजिक मुद्दों पर आधारित बना दिया है।

कृति ने साबित किया वो क्यों है बहुमुखी अभिनेत्री

निचोड़ ये है कि Do Patti कृति के करियर का एक और शानदार उदाहरण है। Mimi में उनके अवॉर्ड विनिंग परफॉरमेंस से लेकर Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya में रोबोटिक किरदार और The Crew में एयर होस्टेस का रोल, कृति लगातार खुद को आगे बढ़ा रही हैं। इस बार एक फिल्म में दो अलग-अलग किरदार निभाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह कितनी बहुमुखी अभिनेत्री हैं। फिल्म को 5 मे से 4 स्टार मिले हैं।

यह भी पढ़ें… Malaika Arora और Arjun Kapoor का रिश्ता खत्म? एक्ट्रेस के बर्थडे पर ब्रेकअप रूमर्स को फिर मिली हवा

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 15:42 IST