अपडेटेड 14 November 2025 at 18:58 IST
De De Pyaar De 2 Review: किसी ने बताया 'लोटपोट एंटरटेनर' तो कोई बोला- 'बकवास', लोगों को हंसा पाई अजय देवगन की फिल्म?
De De Pyaar De 2 Review: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के सोशल मीडिया रिव्यू आने शुरू हो गए हैं जो मिले-जुले हैं।
De De Pyaar De 2 Review: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म देखने वाले दर्शकों के अब सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं जिन्हें देखकर पता चलता है कि लोगों को ये फिल्म ठीक-ठीक लग रही है।
लोगों को खासतौर पर माधवन का काम काफी शानदार लग रहा है। फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को अबतक सोशल मीडिया पर काफी मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि लोगों का इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म देखने के बाद क्या कहना है।
'दे दे प्यार दे 2' को मिले कैसे रिव्यू?
एक यूजर ने 'दे दे प्यार दे 2' को एक ‘लोटपोट फैमिली एंटरटेनर’ बताया है। उसने लिखा कि ‘अंशुल शर्मा ने काफी मजेदार फिल्म बनाई है जिसका पहला हाफ तो काफी फनी है। सेकंड हाफ भी पैसा वसूल है और इसके इमोशनल ट्विस्ट आपका ध्यान बनाए रखेंगे’।
वही दूसरा यूजर इसे ‘एवरेज फिल्म’ बता रहा है। उसने कहा कि ‘भले ही पहले हाफ में कुछ सीन्स मजेदार थे, लेकिन दूसरा हाफ जबरदस्ती का खींचा गया था जिनका लॉजिक ही नहीं था’। कुछ लोगों को 'दे दे प्यार दे 2' का पहला पार्ट ज्यादा पसंद आ रहा है और इसे ‘वन टाइम वॉच’ बता रहे हैं।
'दे दे प्यार दे 2' देखने लायक है?
एक यूजर ने 'दे दे प्यार दे 2' को ‘टाइम पास मूवी’ बताया और लिखा कि ‘खराब ओपनिंग के बावजूद इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करना चाहिए’। लोगों ने कहा कि इसे फैमिली के साथ जरूर देखना चाहिए।
अन्य यूजर ने 'दे दे प्यार दे 2' को ‘बकवास फिल्म’ भी करार दिया है। एक यूजर ने इसे ‘स्टूपिड’ बता दिया। एक लिखता है- ‘फिल्म मजेदार है लेकिन कही कही बोरिंग भी हो जाती है’।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 November 2025 at 18:58 IST