अपडेटेड 13 November 2025 at 19:26 IST
De De Pyaar De 2 की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी शुरुआत? धीमी ओपनिंग के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अजय देवगन
De De Pyaar De 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज में एक दिन ही बचा है। ये 2019 में आई हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

De De Pyaar De 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' कल यानि 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने लगे हैं जो ज्यादा कुछ खास नहीं है।
अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज में एक दिन ही बचा है। ये 2019 में आई हिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है जिसने अभी से सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी हाइप बना ली है। ऐसे में ट्रेड ऐनालिस्ट ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि अजय देवगन की ये रोमांटिक कॉमेडी एंटरटेनर बॉक्स ऑफिस पर कैसी ओपनिंग कर पाएगी।
'दे दे प्यार दे 2' का एडवांस बुकिंग में ऐसा है हाल
Sacnilk द्वारा दिए गए आंकड़ों से पता चला है कि फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने रिलीज से पहले अबतक देशभर में कितने टिकट बेच दिए हैं और कितने रुपये कमा लिए हैं। इसकी माने तो, फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने भारत में 11899 शो के लिए अबतक लगभग 54740 टिकट धड़ाधड़ बेच डाले हैं। ऐसे में डे 1 के लिए उसने लगभग 1.58 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ब्लॉक सीटों को जोड़ दें तो 'दे दे प्यार दे 2' ने अबतक 4.56 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की है।
'दे दे प्यार दे 2' की कैसी रहेगी शुरुआत?
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसका पहला पार्ट दर्शकों के बीच हिट रहा था। ऐसे में इसे लेकर भी संकेत ठीकठाक देखने के लिए मिल रहे हैं। दिवाली पर आई ‘थामा’ के बाद से बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। बड़े पर्दे पर लगी 'हक' और 'एक दीवाने की दीवानियत' भी ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में अजय देवगन के लिए बढ़िया मौका है। ऐसा अनुमान है कि ये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8.5-10 करोड़ रुपये के बीच शुरुआत कर सकती है।
Advertisement
इसी के साथ, 'दे दे प्यार दे 2' कोविड के बाद बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी रोमांटिक-कॉमेडी ओपनर बनकर सामने आ सकती है। इसे नंबर 4 पर आने के लिए ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ना होगा जिसने 7.37 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। उससे पहले ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (15.73 करोड़), ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (11.1 करोड़) और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (10.11 करोड़) है।
ये भी पढ़ेंः De De Pyaar De 2: साल में दूसरी हिट फिल्म दे पाएंगे अजय देवगन? एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बिके इतने टिकट
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 19:26 IST