अपडेटेड 19 November 2025 at 21:16 IST
120 Bahadur Early Reviews: फरहान अख्तर की फिल्म देख भावुक हुए लोग, बताया रेजांग ला के हीरो को 'सबसे बेहतरीन ट्रिब्यूट'
120 Bahadur Early Reviews: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू हुआ। लोग अब फिल्म देखने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
120 Bahadur Early Reviews: फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' वैसे तो 21 नवंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन इसकी कुछ जगह स्क्रीनिंग पहले ही हो चुकी है जिसे देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। फिल्म 1962 में रेजांग ला में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है जहां 120 बहादुरों ने 1300 चीनियों को मार गिराया था।
फरहान अख्तर ने फिल्म '120 बहादुर' में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। इसका नाम बदलने को लेकर जनहित याचिका भी दायर की गई जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
फिल्म '120 बहादुर' के अर्ली रिव्यू आए सामने
फिल्म '120 बहादुर' ने दर्शकों को काफी इमोशनल कर दिया है। एक ने लिखा- ‘ये फिल्म रेजांग ला के हीरो को सबसे बेहतरीन ट्रिब्यूट है। हर सैनिक को सच्चाई और ईमानदारी के साथ दिखाया गया है और फिल्म देखकर आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे’। तो किसी ने फिल्म '120 बहादुर' की सिनेमैटोग्राफी की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘हर एक फ्रेम आपका दिल चुरा लेगा’।
एक ने लिखा- ‘120 बहादुर का पेड प्रीव्यू देखकर निकला हूं और आंखों का सूखापन कहीं खो गया। अंत में जब यादव समाज के लड़के तिरंगा लेकर खड़े हुए, थिएटर में जो गर्व का माहौल था। ऐसी फीलिंग, ऐसा गर्व कोई फिल्म नहीं दे पाई अभी तक’।
फिल्म '120 बहादुर' देखकर भावुक हुए लोग
एक यूजर ने ये तक लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म '120 बहादुर' को देखने के बाद वो इतना इमोशनल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि फरहान खान ने इस फिल्म में पूरी-पूरी जान फूंक दी। उन्होंने ना केवल मेजर भाटी का किरदार निभाया है, बल्कि इस किरदार को जीया भी है।
रजनीश घई के निर्देशन में बनी फिल्म '120 बहादुर' का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म का पेड प्रीव्यू 18 नवंबर से शुरू हुआ। यहां सबसे दिलचस्प बात ये है कि 18 नवंबर 1962 को ही 3000 सैनिकों वाली चीनी बटालियन ने रेजांग ला में घुसपैठ की थी, जहां मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके वीर सैनिकों ने वीरता का परिचय दिया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 21:16 IST