अपडेटेड 30 January 2026 at 12:41 IST
Jio Hotstar Trending: जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं ये टॉप फिल्में और सीरीज, पहले नंबर पर इस रियालिटी शो ने बनाई जगह
Jio Hotstar Trending: जियो हॉटस्टार ऑनलाइन ऐप पर कुछ फिल्में और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं। इनमें से पहले नंबर पर रियालिटी शो लाफ्टर शेफ्स बना हुआ है। आइए जानते हैं कि कौन से नंबर पर किसने बनाई जगह।
Jio Hotstar Trending: अगर आप वीकेंड पर कुछ नया और बेहतरीन देखने का प्लान बना रहे हैं, तो जियो हॉटस्टार आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस समय कई फिल्में और वेब सीरीज ट्रेंड कर रही हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रियलिटी शो से लेकर रोमांटिक, वॉर ड्रामा और क्राइम थ्रिलर तक, इस लिस्ट में हर जॉनर का कंटेंट शामिल है। आइए जानते हैं जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं टॉप फिल्मों और सीरीज के नाम। इसके साथ ही उन ट्रेंड कर रहे कंटेंट की IMDb रेटिंग।
पहले नंबर पर लाफ्टर शेफ्स
जियो हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स है। हाल ही में शो के सीजन 3 का फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसके बाद इस शो को दर्शकों से काफी प्यार मिला। कॉमेडी और कुकिंग के अनोखे कॉन्सेप्ट ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। शो की IMDb रेटिंग 8.5 है।
दूसरे नंबर पर स्प्लिट्सविला सीजन 16
डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला का 16वां सीजन इस समय जियो हॉटस्टार पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस सीजन को करण कुंद्रा और सनी लियोन होस्ट कर रहे हैं। साल 2008 से चला आ रहा यह शो यूथ के बीच आज भी खासा लोकप्रिय है। स्प्लिट्सविला सीजन 16 की IMDb रेटिंग 3.8 है।
तीसरे नंबर पर गुस्ताख इश्क: कुछ पहले जैसा
तीसरे नंबर पर विजय राज वर्मा और फातिमा सना शेख की रोमांटिक फिल्म गुस्ताख इश्क: कुछ पहले जैसा शामिल है। यह फिल्म प्यार और रिश्तों की कठिनाइयों को दर्शाती है। दर्शकों को इसकी कहानी और परफॉर्मेंस पसंद आ रही है। फिल्म की IMDb रेटिंग 8 है।
चौथे नंबर पर स्पेस जेन: चंद्रयान
नकुल मेहता की सीरीज स्पेस जेन: चंद्रयान ट्रेंडिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर बनी हुई है। यह सीरीज भारत के चंद्रयान मिशन से प्रेरित है और स्पेस साइंस की दुनिया को करीब से दिखाती है। इस सीरीज को IMDb पर 5 की रेटिंग मिली है।
पांचवें नंबर पर अ नाइट ऑफ द सेवेंथ किंगडम
एचबीओ की सीरीज अ नाइट ऑफ द सेवेंथ किंगडम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। यह मशहूर गेम ऑफ थ्रोन्स यूनिवर्स की प्रीक्वल सीरीज है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सीरीज की IMDb रेटिंग 6.8 है।
छठे नंबर पर बॉर्डर
साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर भी जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है। भारत-पाक युद्ध पर बनी यह फिल्म अपने दमदार डायलॉग्स और देशभक्ति के लिए आज भी याद की जाती है। फिल्म का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बॉर्डर की IMDb रेटिंग 8 है।
सातवें नंबर पर गेम ऑफ थ्रोन्स
हॉलीवुड की आइकॉनिक सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स ट्रेंडिंग लिस्ट में सातवें नंबर पर है। कुल 8 सीजन वाली इस फैंटेसी ड्रामा सीरीज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। सीरीज को IMDb पर 9.2 की शानदार रेटिंग मिली है।
आठवें नंबर पर इलेवन
तेलुगु सिनेमा की क्राइम थ्रिलर फिल्म इलेवन जियो हॉटस्टार पर आठवें स्थान पर ट्रेंड कर रही है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.4 है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 12:41 IST