अपडेटेड 30 April 2025 at 13:58 IST

मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने बहाए थे घड़ियाली आंसू? रैपर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उसी इवेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर और रैपर ने बात की है।

Follow :  
×

Share


Neha Kakkar | Image: Instagram

Neha Kakkar: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कॉन्सर्ट में तीन घंटे देर से पहुंचीं। इसके बाद मंच पर आकर फूट-फूटकर रोईं और फिर माफी मांगी। ट्रोलिंग के बाद उन्होंने अपनी सफाई देते हुए पूरा ठीकरा ऑर्गनाइडर्स पर फोड़ दिया। अब उसी इवेंट को लेकर ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर और रैपर ने बात की है।

ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर और रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा कक्कड़ के दावों को झूठ बताया है। हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पेस डी और रंधावा ने कहा कि हम इवेंट में थे और हमने सब कुछ देखा था। उन्होंने कहा, 'उस कंपनी के साथ नेहा कक्कड़ के दो शोज थे। सिडनी में पहला शो था जिसमें 1500 से 2000 लोगों की भीड़ जुटी थी। ये कॉन्सर्ट शानदार हुआ। दूसरे दिन शो मेलबर्न में आयोजित किया गया था जिसमें महज 700 लोग जुटे। इसी शो में नेहा तीन घंटे की देरी से पहुंची थीं। ऐसे में घंटों से इंतजार कर रही भीड़ तिलमिला गई थी।'

'नेहा ने भीड़ कम देख गाने से किया मना'

उन्होंने आगे बताया कि नेहा कक्कड़ ने भीड़ कम जुटने की वजह से कॉन्सर्ट में गाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब तक स्टेडियम फुल नहीं हो जाती वो नहीं गाएंगी। वहीं नेहा के ऑर्गनाइजर्स पर लगाए आरोपों पर उन्होंने कहा कि सिंगर की परफॉर्मेंस से ठीक पहले एक ओपनिंग एक्ट हुआ था। सभी ने अच्छी परफॉर्मेंस दी। ऐसे में साउंड सेटअप में कोई दिक्कत नहीं थी। सब ठीक था।

‘आर्स्टिस्ट को पहले ही कर दी जाती है पेमेंट’

उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आर्टिस्ट का पेमेंट उनके वहां पहुंचने से पहले ही कर दिया जाता है। दोनों ने यह भी बताया कि कॉन्सर्ट में भीड़ नहीं जुटने की वजह से ऑर्गनाइजर्स को 500,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भारी भरकम नुकसान हुआ। 

अपनी सफाई में नेहा कक्कड़ ने क्या कहा था?

नेहा कक्कड़ ने अपनी सफाई देते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा था, 'वो कहते हैं कि ये 3 घंटे लेट आई, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ? उन लोगों ने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बोला तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ, क्योंकि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं किसी को सजा देने वाली कौन होती हूं। लेकिन अब जब मेरे नाम की बात है तो मुझे कहना ही पड़ेगा।

उन्होंने आगे लिखा था, 'क्या आप जानते हैं कि मेलबर्न ऑडियंस के लिए मैंने फ्री में परफॉर्म किया था। स्पोंसर्स मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। इतना ही नहीं, मेरे बैंड को खाना, पानी और होटल तक नहीं दिया गया। मेरे पति रोहनप्रीत और उनके दोस्तों ने उनके लिए खाने का इंतजाम किया। इसके बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी आराम के कॉन्सर्ट किया। सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरे फैंस घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे। क्या आप जानते हैं कि हमारा साउंड चेक रोक दिया गया था, उन्हें भी पैसे नहीं दिए गए थे। ऐसे में उन्होंने साउंड देने से मना कर दिया था।'

उन्होंने आगे कहा था, 'हमें तो ये भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी पाएगा कि नहीं। क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स ने मेरे मैनेजर का कॉल पिक करना भी बंद कर दिया था। वो लोग स्पॉन्सर्स के साथ भाग चुके थे। आप सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि इतना काफी है। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया। मैं हमेशा उन लोगों की आभारी रहूंगी जो मेरे कॉन्सर्ट में आए और मेरे साथ रोए।'

यह भी पढ़ें: Kesari 2 Box Office Day 12: नहीं लग रही 'केसरी चैप्टर 2' की नैया पार, 12वें दिन गिरी कमाई; जानें कुल कलेक्शन



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 13:58 IST