अपडेटेड 30 April 2025 at 07:34 IST

Kesari 2 Box Office Day 12: नहीं लग रही 'केसरी चैप्टर 2' की नैया पार, 12वें दिन गिरी कमाई; जानें कुल कलेक्शन

पहले हफ्ते पर शानदार कमाई करने वाली अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की दूसरे हफ्ते में हालत पस्त हो रही है।

Follow : Google News Icon  
Kesari 2 released on April 18
Kesari 2 released on April 18 | Image: X

Kesari 2 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' के सिनेमाघरों में आने से पहले इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। फिल्म की ओपनिंग भी अच्छी हुई। लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं इसका खेल बिगड़ता दिख रहा है। पहले हफ्ते पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म की दूसरे हफ्ते में हालत पस्त हो रही है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई ‘केसरी 2’ ने कुल कितनी कमाई की है और अबतक मूवी के खाते में कुल कितने करोड़ आए हैं चलिए बतात हैं।

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं। इसकी कहानी, एक्टिंग और कोर्ट रूम ड्रामा दर्शकों को पसंद आ रही है। हालंकि ये लोगों को थिएटर्स तक खिंचने में उतनी कामयाब नहीं हो पा रही। इस बीच, फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'केसरी 2' ने 12वें दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं।

'केसरी 2' ने अबतक किया कितना कारोबार?

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी। गुड फ्राइडे के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने टॉप ओपनिंग फिल्मों में अपनी जगह बना ली। दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा इज़ाफा हुआ और इसने 9.75 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवे दिन 5 करोड़, छठे दिन 3.6 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 4.05 करोड़, नौवें दिन 7.15 करोड़ और दसवें दिन 8.1 करोड़ का कारोबार किया। ग्यारहवें दिन इसने 2.75 करोड़ रुपये कमाए।

इसके साथ ही फिल्म ने 12 दिनों के अंदर कुल 70.65 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। फिल्म ने वीकेंड पर तो अच्छी कमाई की, लेकिन वीक डे के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। ट्रेंड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म को 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने मारने के लिए आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके रहने की जरूरत है।

Advertisement

कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है केसरी 2

'केसरी चैप्टर 2' 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में सी शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में जंग लड़ी थी। फिल्म में शंकरन नायर के नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कानूनी लड़ाई के बारे में दिखाया गया है। ये एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है जो देशभक्ति और साहस की भावना को जागृत करती है। ‘केसरी 2’ की कहानी रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शूक द एम्पायर' पर आधारित है। बता दें कि करण सिंह त्यागी ने फिल्म का निर्देशन किया है।

अक्षय कुमार की एक्टिंग की हो रही सराहना

फिल्म में सी शंकरन नायर के किरदार में दिख रहे अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग को सराहा जा रहा है। क्रिटिक्स ने भी एक्टर के शानदार अभिनय की तारीफ की। वहीं आर माधवन की बात करें तो उन्होंने फिल्म में ब्रिटिश वकीन नेविव मैककिनले की भूमिका निभाई है। उन्होंने ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में नजर आ रही हैं जो एक युवा वकील के रूप में सी शंकरन नायर के साथ इस कानूनी लड़ाई में उनका साथ देती हैं। उनकी परफॉर्मेंस को भी प्रभावशाली कहा जा रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आरती सिंह ने पहली एनिवर्सरी पर पूरा किया पति का सपना, त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से रचाई शादी, क्यों खास है ये जगह?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 07:34 IST