अपडेटेड 30 May 2024 at 23:44 IST

मूवी लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 99 रुपये में मिलेगी टिकट, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

Cinema Lovers Day: मल्टीप्लेक्स और सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों ने 31 मई को सिर्फ 99 रुपये में मूवी दिखाने के लिए हाथ मिलाया है।

Follow :  
×

Share


Cinema Lovers Day | Image: Freepik

Cinema Lovers Day: मूवी लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कल यानी 31 मई को सभी सिनेमाघरों में केवल 99 रुपये में मूवी का लुत्फ उठाया जा सकता है। जानकारी मिल रही है कि मल्टीप्लेक्स और सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों ने 31 मई को सिर्फ 99 रुपये में मूवी दिखाने के लिए हाथ मिलाया है।

कहां मिलेगा फायदा?

यह स्पेशल ऑफर PVR Inox, सिनेपोलिस इंडिया, मिराज सिनेमाज, मुल्टा ए2 और मूवीमैक्स सहित सभी बड़े मल्टीप्लेक्स में उपलब्ध होगा। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि देशभर के 400 से ज्यादा स्क्रीन्स पर इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। खुशखबरी यहीं खत्म नहीं होती। कई सिंगल स्क्रीन्स सिनेमा, खासकर साउथ में इस ऑफर को 99 से भी कम दाम पर लागू किया गया है। इसके अनुसार, साउथ में टिकट 99 रुपये से भी कम में उपलब्ध होगा।

क्यों दिया जा रहा है ये फायदा?

असल में, वेब-सीरीज के इस दौर में ज्यादातर लोग अपने घर में ही मूवी देखना भी पसंद करने लगे हैं। लोगों को लगता है कि ये मूवी कुछ दिनों में टीवी पर ही देखने को मिल जाएगी। ऐसे में पैसे खर्च करके मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने क्यों जाएं। इस सोच की वजह से मूवी थिएटर में भीड़ की भारी कमी हो रही है। कई मूवी थिएटर बंद भी हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को फिर से मूवी थिएटर में आकर्षित करने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने ये ऑफर दिया है।

MAI हेड कमल ज्ञानचंदानी को सिनेमा लवर्स डे पर अधिक उपस्थिति की उम्मीद है, खासकर उन परिवारों के बीच, जिनके लिए टिकट की ऊंची कीमतों के कारण मल्टीप्लेक्स में जाना आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ज्ञानचंदानी ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि छात्र इस ऑफर से लाभान्वित होंगे और उम्मीद करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आएंगे। हम उम्मीद करते हैं कि भीड़ 70-80 प्रतिशत तक बढ़ सकती है, जिसमें 50 प्रतिशत युवा और 25-30 प्रतिशत परिवारों के शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः बंगाल: ED ने शाहजहां शेख और उसके भाई के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट, लगाए गंभीर आरोप

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 15:37 IST