अपडेटेड 7 July 2025 at 10:24 IST
जब अपनी 'हमशक्ल' से मिली कैटरीना तो हुई थी जलन! जरीन खान ने शेयर किया VIDEO तो क्यों भड़के फैंस?
जरीन खान ने हाल ही अपना एक फैन गर्ल मोमेंट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कैटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की फीलिंग्स बयां की है।
Zareen Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2010 में आई फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से जबरदस्त नेम-फेम कमाया। उनकी खूबसूरती के चलते उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी थी। लोगों का मानना था कि उनकी शक्ल काफी हद तक कैटरीना कैफ से मिलती है। जरीन और कैट ने कभी स्क्रीन शेयर नहीं किया, लेकिन दोनों का करीब 18 साल पहले आमना-सामना हो चुका है।
दरअसल, जरीन खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते जबरदस्त वायरल हो गया है। ये वीडियो तब का है जब जरीन एक्ट्रेस नहीं बनी थीं। जरीन खान ने हाल ही में रिवील किया कि वो कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन रह चुकी हैं। उन्होंने अपने 'फैन गर्ल' मोमेंट को याद करते हुए बताया कि कैटरीना से ऑटोग्राफ लेने के वक्त उनके चेहरे पर कितनी बड़ी स्माइल थी।
जब जरीन ने कैटरीना से लिया था ऑटोग्राफ
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है। उन्हें देखते ही जरीन खान एक्साइटमेंट के साथ उनके पास ऑटोग्राफ लेने चली आती हैं। फिर कैटरीना उन्हें ऑटोग्राफ दे देती हैं। जरीन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'ओह माय गॉड... ये वीडियो देखने के बाद मेरी यादें अभी भी ताजा हैं। मुझे ये पल अच्छी तरह याद है... ये फिल्म 'रेस' के प्रीमियर का है। हमारे एक दोस्त की बदौलत जिसने हमें पास दिलवाए, हम जादू का अनुभव कर पाए। उस समय, मैं बस एक बड़ी-बड़ी आंखों वाली फैन थी, कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनूंगी।'
टोटल फैन गर्ल मोमेंट- जरीन खान
उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन देखिए मैं इस वीडियो में कितनी खुश हूं, टोटल फैन गर्ल मोमेंट था... उस महिला से ऑटोग्राफ ले रही हूं जिसके बारे में मुझे लगता था कि वह बेहद खूबसूरत है और है भी!' इसके साथ ही उन्होंने ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट, नॉस्टैल्जिया और जरीना खान हैशटैग का इस्तेमाल किया।
कैट का रिएक्शन देख भड़के यूजर्स!
वहीं जरीन को ऑटोग्राफ देने के दौरान कैटरीना कैफ का रिएक्शन देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कैटरीना कैफ से ज्यादा अच्छी जरीन खान लग रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कैट जल गई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनसिक्योर कैट।' एक और यूजर ने पूछा,'पर ये इतने गुस्से में क्यों है?' एक यूजर ने कहा, 'जलन साफ दिख रही है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपकी सुंदरता देखने के बाद उसके चेहरे की इनसिक्योरिटी...।'
आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थीं जरीन
बताते चलें कि जरीन खान को आखिरी बार 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले' में देखा गया था। ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से वो किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 09:59 IST