अपडेटेड 8 May 2024 at 22:55 IST

माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग से क्यों लिया ब्रेक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ परिवार को समय देने के लिए काम से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बात की।

माधुरी ने एक्टिंग से क्यों लिया ब्रेक | Image: IANS/instagram

Madhuri Dixit: एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने ने अपने पति श्रीराम नेने के साथ परिवार को समय देने के लिए काम से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में बात की। 'किसका ब्रांड बजेगा' पर बातचीत के दौरान, माधुरी ने अपने फैसले के बारे में बात की और कहा, "मेरे लिए, यह उन सपनों में से एक है, जो मैंने खुद के लिए देखे थे।"

माधुरी ने 1999 में लॉस एंजिल्स के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम से शादी की। उन्होंने 2003 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, जिसका नाम अरिन रखा और फिर दो साल बाद दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ।

माधुरी ने कहा कि परिवार बनाना और बच्चे पैदा करना एक ऐसी चीज थी, जिसका वह हमेशा इंतजार करती थीं। 2022 में 'द फेम गेम' से एक्टिंग में कमबैक करने वाली माधुरी ने बताया कि काम को छोड़कर परिवार को समय देने का फैसला करना आसान नहीं है। 

यह भी पढ़ें… खूबसूरत में अपने रोल पर क्या बोलीं एक्ट्रेस येशा हरसोरा?

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 May 2024 at 22:55 IST