अपडेटेड 8 May 2024 at 21:46 IST
'...कभी हार न मानने वाली सोच को दिखाता है', खूबसूरत में अपने रोल पर बोलीं एक्ट्रेस येशा हरसोरा
एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कोई एक चीज है जो यह शहर आपको सिखाता है, तो वह यह है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती है।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Yesha Harsora: एक्ट्रेस येशा हरसोरा एक नए शो 'खूबसूरत' में नजर आएंगी। शो में वह एक सांवली लड़की नव्या का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके किरदार का जोश मुंबई की 'कभी हार न मानने' वाली सोच को प्रतिबिंबित करता है।
नव्या की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, येशा ने कहा, ''इस शो को करने का मेरा उद्देश्य दर्शकों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना है, भले ही लोग उनकी क्षमता की उपेक्षा करें। मेरे किरदार की भावना मुंबई की 'कभी हार न मानने' वाली सोच को प्रतिबिंबित करती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर कोई एक चीज है जो यह शहर आपको सिखाता है, तो वह यह है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती है। मुझे उम्मीद है कि इस प्रेरणादायक शो में नव्या की यात्रा हर सपने देखने वाले के दिल में जुनून पैदा करेगी।''
'खूबसूरत' में नव्या की कहानी है, जिसमें जीतने का जुनून है। एक चॉल से आने वाली नव्या के बड़े सपने हैं, लेकिन सांवले रंग के कारण उसे अपने परिवार में अपने पिता द्वारा अस्वीकार कर दिया जाता है।
Advertisement
'खूबसूरत' जल्द ही कलर्स पर प्रसारित होगा।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 21:46 IST