अपडेटेड 2 March 2025 at 13:12 IST

'जवान बेटी है...', गोविंदा से अलग रहने की सुनीता ने बताई असल वजह; बोलीं- हमें कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता

गोविंदा के मैनेजर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि सुनीता ने 6 महीने पहले एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

Follow :  
×

Share


गोविंदा सुनीता | Image: instagram

Govinda -Sunita Ahuja News: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा इन दिनों अपनी किसी अपकमिंग फिल्म नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों शादी के 37 साल बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आई थीं, जिसने हर किसी को शॉक किया। इन खबरों के बीच अब सुनीता आहूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती दिखीं कि उन्हें और गोविंदा को कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता।

डिवोर्स रूमर्स के बीच सुनीता का जो वीडियो सामने आया है, वो पुराना बताया जा रहा है। इसमें वह अपने पति गोविंदा से अलग रहने की वजह का भी खुलासा करती नजर आईं।

जब सुनीता ने बताई थीं अलग रहने की वजह

सुनीता ने बताया कि वो और गोविंदा क्यों अलग-अलग रहते हैं। वायरल वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, "हम दोनों अलग रहते हैं इसका मतलब है कि जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी। तब सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। जवान बेटी है, हम हैं... हम घर पर शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था।"

आगे सुनीता कहती हैं, "मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग कर सकता है, तो किसी का माई का लाल वो सामने आकर दिखाए।"

शादी के 37 सालों बाद सुर्खियों में आई थीं तलाक की खबरें

बता दें कि कुछ दिनों पहले गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने एकाएक चर्चाओं में आ थीं, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं और वो 12 साल से अपना बर्थडे अकेले सेलिब्रेट कर रही हैं। इसके बाद ही कपल के बीच दूरियां होने की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं।

‘सुनीता ने भेजा था नोटिस, लेकिन अब…’

तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए गोविंदा के मैनेजर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि सुनीता ने 6 महीने पहले एक्टर को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।

बता दें कि साल 1987 में गोविंदा और सुनीता आहूजा शादी के बंधन में बंधे थे। उनके एक बेटी टीना आहूजा और एक बेटा यशवर्धन है। शादी के 37 साल बाद जब इस कपल के अलग होने की खबरें तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि अब बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सब ठीक है।

यह भी पढ़ें: 'हार नहीं मानूंगी...', बड़ी सर्जरी के बाद Hina Khan ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख हिम्मत की दाद दे रहे फैंस

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 12:40 IST