अपडेटेड 1 March 2025 at 10:05 IST

'हार नहीं मानूंगी...', बड़ी सर्जरी के बाद Hina Khan ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख हिम्मत की दाद दे रहे फैंस

कैंसर के चल रहे ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने जिम में वापसी कर ली है। उन्होंने कुछ तस्वीरों के जरिये फैंस संग जानकारी शेयर की।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan
Hina Khan | Image: Instagram

Hina Khan Back to Gym: 'ये रिश्ता क्या कहलता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। इतनी गंभीर बीमारी से जूझने के बावजदू उन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बा बनाए रखा है। हिना की कीमोथेरेपी और सर्जरी खत्म हो चुकी है। फिलहाल उनका दूसरा ट्रीटमेंट चल रहा है। धीरे-धीरे ठीक होने के बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर जिम में वापसी कर ली जिसकी अपडेट उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी।

'अक्षरा' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आईं। बड़ी सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए जिम में पसीना बहाया।

चलते रहना मुश्किल लेकिन हार नहीं मानूंगी- हिना

शेयर की गई तस्वीरों में हिना खान को जिम में देखा जा सकता है। वह जिस तरह से जिम में पसीना बहा रही हैं वह काबिल-ए-तारीफ है। वो जिमवियर लुक में एकदम बिंदास नजर आ रही हैं। उन्हें देकर ऐसा लग ही नहीं रहा जैसा कैंसर से जंग लड़ने के बीच उनका जज्बा या हिम्मत फिकी पड़ गई हो। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्श में लिखा- 'लेवल अप। एक दिन में एक बार... चलते रहना बहुत मुश्किल है, खास तौर पर एक बड़ी सर्जरी के बाद... लेकिन हम हार नहीं मानेंगे क्योंकि वह एक हिम्मती हैं। यह बहुत कठिन है। प्लील दुआ करें।'

फैंस दे रहे हिम्मत की दाद

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में हिना की हिम्मत की दाद दी। एक यूजर ने लिखा- 'बहुत बढ़िया। आपका दृढ़ संकल्प वास्तव में प्रेरणादायक है! आपको और शक्ति मिले हिना।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अक्षरा मैम अपना ध्यान रखिए।'एक अन्य यूजर ने लिखा- 'शेर कभी हार नहीं मानते।' एक और यूजर ने लिखा- 'भोलेनाथ से मेरी दुआ है कि आप जल्दी ठीक हो जाएं।'

Advertisement

हिना खान ने दी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

बता दें कि हिना खान ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट शेयर की थी। उन्होंने कहा था- 'मेरी कीमोथेरेपी खत्म हो गई है, मेरी सर्जरी भी खत्म हो गई है। फिलहाल मेरा दूसरा ट्रीटमेंट चल रहा है। मैं इम्यूनोथेरेपी ले रही हूं। सब कुछ अच्छा चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: 'मैं तो लाज के मारे, हो गई पानी-पानी', कभी गाना गाया तो कभी की एक्टिंग; इस गाने पर Monalisa ने किया ऐसा डांस, इंप्रेस हुए लोग
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 10:05 IST