अपडेटेड 4 February 2025 at 08:31 IST

जब Neil Nitin Mukesh को देख अमेरिकी भी खा गए धोखा! नहीं माने इंडियन हैं, किया एयरपोर्ट पर डिटेन तो एक्टर बोले- गूगल कर लो...

Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश ने सालों पुराना एक किस्सा सुनाया जब अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया था।

Neil Nitin Mukesh | Image: IMDb

Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश बॉलीवुड के वो हैंडसम एक्टर हैं जो हमेशा अपने वेस्टर्न लुक्स को लेकर लड़कियों के दिलों पर राज करते आए हैं। हद तो तब हो गई जब अमेरिकी अधिकारियों ने भी ये मानने से इनकार कर दिया कि वो इंडियन हैं और घंटों तक एयरपोर्ट पर उन्हें डिटेन कर रखा।

नील नितिन मुकेश ने हाल ही में मैशेबल इंडिया से बातचीत में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे सालों पहले उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था और उनकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय पासपोर्ट होने के बाद भी इमिग्रेशन अधिकारियों ने ये मानने से इनकार कर दिया कि वो भारतीय हैं।

नील नितिन मुकेश क्यों हुए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर डिटेन?

ये घटना 2009 की है जब बॉलीवुड एक्टर फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे एयरपोर्ट पर खड़े-खड़े वो परेशान और हताश हो गए थे। उनके मुताबिक, “मुझे एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। वो मान ही नहीं रहे थे मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है और मैं इंडियन हूं। उन्होंने मुझे जवाब देने या अपने लिए कुछ भी कहने नहीं दिया”। 

उन्होंने आगे कहा कि ये एक रुटीन इमिग्रेशन चेक था जो देखते ही देखते चार घंटे की कठिन परीक्षा में बदल गया। अधिकारी बार-बार उनसे उनकी पहचान और राष्ट्रीयता को लेकर सवाल कर रहे थे। फिर थक-हारकर नील नितिन मुकेश को कहना पड़ा- “मुझे गूगल कर लो”। 

जब अधिकारियों को एक्टर के बारे में पता चला तो वो उनसे बॉलीवुड में उनकी फैमिली लिगेसी को लेकर पूछने लगे। नील ने इंटरव्यू में आगे बताया- "उन्होंने मुझसे मेरे दादा, मेरे पिता और मेरे परिवार की विरासत के बारे में पूछना शुरू कर दिया।" 

फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ की शूटिंग के दौरान की घटना

कमाल की बात ये है कि यह घटना तब हुई थी जब वह फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ (2009) की शूटिंग कर रहे थे। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ अमेरिका में हुए 9/11 के हमलों के बाद के परिणामों पर आधारित थी। नील नितिन मुकेश के साथ साथ फिल्म में जॉन अब्राहम और कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में नजर आए थे।

ये भी पढे़ंः 'गोरे को क्रिकेट सिखा दिया...' Ind Vs Eng देखने पहुंचे बिग बी, भारत की जीत पर किया मजेदार पोस्ट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 08:31 IST