अपडेटेड 12 November 2025 at 21:56 IST
जब ईशा देओल को स्कूल में पिता धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बारे में पता चला, भौचक्का रह गई थीं एक्ट्रेस
Esha Deol: हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी जिनके बारे में ईशा देओल को स्कूल में पता चला था।
Esha Deol: धर्मेंद्र की तबीयत फिलहाल स्थिर है और वो आज सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद घर लौट आए हैं। उनकी पत्नी हेमा मालिनी साए की तरह उनके साथ हैं और उनका खूब ध्यान रख रही हैं। गौरतलब है कि हेमा उनकी दूसरी पत्नी हैं। हेमा से पहले धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी जिनके बारे में ईशा देओल को स्कूल में पता चला था।
हेमा मालिनी से मिलने से पहले से ही धर्मेंद्र शादीशुदा थे। उनके और प्रकाश के चार बच्चे: सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हैं। जब प्रकाश ने धर्मेंद्र को छोड़ने से इनकार कर दिया तो एक्टर ने इस्लाम धर्म अपना लिया और हेमा मालिनी से शादी कर ली। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
जब ईशा देओल को स्कूल में सौतेली मां के बारे में पता चला
हेमा मालिनी की जीवनी "हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल" में बेटी ईशा देओल ने खुलासा किया था कि उन्हें अपने पिता की पहली पत्नी के बारे में सबसे पहले कैसे पता चला था। वो चौथी कक्षा में थीं जब उनकी एक क्लासमेट ने उनके सामने प्रकाश कौर का जिक्र करते हुए सवाल पूछा- "तुम्हारी दो मॉम हैं, है ना?"
ये सुनकर ईशा कन्फ्यूज हो गईं और तुरंत अपनी क्लासमेट पर चिल्लाते हुए बोलीं- ‘क्या बकवास है। मेरी केवल एक ही मां हैं’। फिर वो घर गईं और अपनी मां से इस बारे में पूछा। तब हेमा ने ईशा को धर्मेंद्र की पहली शादी के बारे में बताया।
पिता की पहली शादी पर क्या बोलीं ईशा देओल?
ईशा देओल ने आगे बताया कि उन्होंने घर जाते ही अपनी मां से इस बारे में पूछा था और तभी उन्हें पूरा सच पता चला। उनके मुताबिक, “जरा सोचिए, हम चौथी क्लास में थे और हमें किसी भी चीज के बारे में कुछ भी नहीं पता था। आजकल के बच्चे ज्यादा समझदार हो गए हैं। तो, तभी मुझे समझ आया कि मेरी मां ने किसी ऐसे इंसान से शादी की है जो पहले से ही किसी और से शादीशुदा थे और उनका एक परिवार भी था”।
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'सच कहूं तो मुझे कभी बुरा नहीं लगा। आज भी मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है। और मैं अपने माता-पिता को इसका पूरा क्रेडिट देती हूं कि उन्होंने हमें कभी असहज महसूस नहीं कराया'।
बता दें कि शादी के बाद हेमा ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ रहने का फैसला किया था, जबकि धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश और उनके बच्चों के साथ रहते।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 21:56 IST