अपडेटेड 22 March 2025 at 17:49 IST

जब दंगल में आमिर खान की इस गलती को अमिताभ बच्चन ने पकड़ लिया था, मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोले- मुझे इसका पछतावा

मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने स्पोर्ट्स बायोपिक ‘दंगल’ में अपने अभिनय की एक बड़ी और एकमात्र खामी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह खामी अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताई थी।

Aamir Khan- Amitabh Bachchan | Image: IANS

Amitabh Bachchan-Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने स्पोर्ट्स बायोपिक ‘दंगल’ में अपने अभिनय की एक बड़ी और एकमात्र खामी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह खामी अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताई थी। आमिर खान हाल ही में मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

इवेंट के दौरान सुपरस्टार ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ के बारे में बात की और बताया कि वह इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं। हालांकि, अभिनेता अपनी गलती स्वीकार करते हुए खुद की आलोचना करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि ‘दंगल’ के शुरुआती दृश्यों में से एक में उनका किरदार, युवा महावीर सिंह फोगाट मैच में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए “हां” कहता है।

अभिनेता ने याद किया कि बिग बी ने भी यही बात कही थी और उनसे कहा था कि इस खास हाव-भाव ने आमिर को महावीर के किरदार से बाहर कर दिया, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण वह कभी भी "हां" नहीं कह सकते थे।

आमिर ने कहा कि उन्हें इसका पछतावा है और अंतिम संपादन में उस हिस्से को हटाने का कोई तरीका नहीं था क्योंकि इससे पूरी फिल्म प्रभावित होगी। आमिर जिस बात को समझाने की कोशिश कर रहे थे, वह यह थी कि कभी भी एक आदर्श प्रदर्शन नहीं हो सकता क्योंकि मानव स्वभाव को देखते हुए कुछ गलतियां होना तय है।

इससे पहले, मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फाइव स्टार होटल में अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर अपनी खास दोस्त गौरी को मीडिया से मिलवाते नजर आए थे, जिससे मीडिया हैरान रह गया था। यह सुपरस्टार और निर्माता-निर्देशक किरण राव के तलाक के 16 साल बाद हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार की किरण से मुलाकात ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना के साथ पैसे लगाए थे, जो उस फिल्म की एग्जिक्युटिव प्रोड्यूसर भी थीं।

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान के पिता की याचिका पर 2 अप्रैल को बॉम्बे HC में सुनवाई, BJP विधायक ने पूछा- डरे हुए क्यों हैं उद्धव और आदित्य?

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 17:49 IST