अपडेटेड 17 July 2025 at 19:28 IST
‘इतना वजन घटा लिया कि तेरी नाक…’; अजय देवगन ने ऐसे उड़ाया कपिल शर्मा के वेट लॉस का मजाक, बदल गया कॉमेडियन का एक्सप्रेशन
Ajay Devgn: अजय देवगन हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे जहां उन्होंने कपिल शर्मा के वेट लॉस का मजाक उड़ाते हुए बड़ी बात बोल दी। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Ajay Devgn: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का वेट लॉस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बना हुआ है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के साथ साथ सेलिब्रिटीज भी हैरान रह गए हैं। हाल ही में, जब अजय देवगन उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में पहुंचे तो उनके वेट लॉस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 3 शुरू हो चुका है और दर्शकों को हर शनिवार नया एपिसोड देखने के लिए मिलता है। शो के नए एपिसोड में फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन आने वाली है जिसका मजेदार टीजर लॉन्च हो चुका है।
अजय देवगन ने उड़ाया कपिल शर्मा के वेट लॉस का मजाक
नेटफ्लिक्स ने इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे अक्सर शांत रहने वाले सिंघम स्टार ने एक के बाद एक मजेदार पंचलाइन्स मारे हैं। उन्होंने होस्ट कपिल शर्मा को भी नहीं छोड़ा और कहा- “सब वजन घटाते हैं, तूने इतना कर लिया कि तेरे नाक से भी वेट लूज हो गया है”। ये सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। कपिल भी कहते हैं कि ‘आज अजय फ्रंट फुट पर खेल रहे हैं’।
कॉमेडी शो पर सीरीयस क्यों हो जाते हैं अजय देवगन?
प्रोमो में कपिल एक फैन का कमेंट पढ़ते भी सुनाई दिए जिसने कहा था कि "अजय ने कई कॉमेडी फिल्में की हैं, लेकिन कॉमेडी शोज में आकर वो सीरियस हो जाते हैं।" इसके जवाब में रेड स्टार ने फिर कमाल का जवाब दिया है।
उन्होंने कपिल से कहा- "जब मैं वो फिल्में करता हूं, तो चेक मेरे नाम पर बनता है, लेकिन जब मैं यहां आता हूं, तो चेक तेरे नाम पर बनता है।" फिर कपिल ने रवि किशन को लपेटते हुए कहा कि वो रोज रात को सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं, तो अजय ने मजाक में कहा- “आदमी जितना गिल्टी होता है, उतना पैर छूता है।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 19:28 IST