अपडेटेड 30 January 2025 at 14:46 IST

जब इंसान गरीब होता है, तो सबसे सस्ती चीज खुशी होती है: अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक भावनाओं से भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दादाजी की बात प्रशंसकों को बताई। उन्होंने बताया कि इंसान जब गरीब होता है तो उसके पास सबसे बड़ी चीज खुशी होती है।

Anupam Kher | Image: Varinder Chawla

अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक भावनाओं से भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दादाजी की बात प्रशंसकों को बताई। उन्होंने बताया कि इंसान जब गरीब होता है तो उसके पास सबसे बड़ी चीज खुशी होती है।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने चंद शब्दों में दिल छू लेने वाली बात कही। उन्होंने लिखा, “जब इंसान बहुत गरीब होता है, तो सबसे सस्ती चीज खुशी होती है।”

शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “मेरा छोटा सा घर था, जिसमें 14 लोग रहते थे और कमाने वाले अकेले मेरे पिताजी थे। मैं 1960 की बात कर रहा हूं और उस वक्त उनकी तनख्वाह 90 रुपये थी। उस 90 रुपये से 14 लोगों का परिवार चलता था मगर हम उस समय भी बहुत खुश रहते थे।"

अभिनेता ने बताया कि उनका बचपन बहुत गरीबी में बिता है मगर इस बात में कोई शक नहीं कि उन दिनों उनका परिवार कम पैसों में भी बहुत खुश रहता था। अभिनेता को बचपन में इस बात से हैरत होती थी। उन्होंने आगे कहा, “मैं छोटा था, एक दिन मैंने अपने दादाजी से पूछा कि दादाजी, हम लोग इतने गरीब हैं मगर इसमें भी इतने खुश कैसे हैं?"

अभिनेता वीडियो के अंत में बताया कि उनके प्रश्न पर दादाजी ने क्या जवाब दिया। खेर ने कहा, "दादाजी ने मेरे सवाल पर बड़ी अच्छी बात कही थी, बेटा जब इंसान गरीब होता है तो उसके पास सबसे सस्ती चीज खुशी होती है।"

शेयर किए गए वीडियो मोंटाज में अनुपम खेर के साथ उनके परिवार की पुरानी तस्वीरें नजर आईं। खेर ने अपने दादा-दादी, पिता और भाई राजू श्रीवास्तव के साथ तस्वीरों वाला वीडियो शेयर किया।

ये भी पढे़ंः रूपाली, हिना खान नहीं... ये 23 साल की अदाकारा है टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस! एक एपिसोड की फीस 18 लाख रुपये

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:46 IST