अपडेटेड 14 April 2025 at 16:48 IST

'सिबलिंग डाइवोर्स’ क्या है? सोनू कक्कड़ के पोस्ट के बाद वायरल हुआ शब्द, शिव ठाकरे बोले: एक-एक थप्पड़ दोनों में....

Siblings Divorce: सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने बहन-भाई नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं। इसके बाद 'सिबलिंग डाइवोर्स’ काफी वायरल हो रहा।

Sonu Kakkar, Neha Kakkar and Tony Kakkar | Image: Republic

Siblings Divorce: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ काफी वायरल हो रहा है। पहले मशहूर कंपोजर अमाल मलिक ने अपने भाई अरमान मलिक और परिवार से अलग होने की घोषणा की थी। उनके बाद अब सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपने बहन-भाई नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं। 

सोनू कक्कड़ ने भले ही ये पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया हो लेकिन तब तक ये आग की तरह वायरल हो चुका था। अब ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये है क्या और सेलिब्रिटीज का इसे लेकर क्या कहना है।

‘सिबलिंग डाइवोर्स’ क्या होता है

‘सिबलिंग डाइवोर्स’ यानि बहन-भाई के बीच तलाक। जब भाई-बहन के रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और वो किसी वजह से अपना रिश्ता तोड़ देते हैं, उसे ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ कहा जाता है। इसका मतलब है कि अब इन दोनों में कोई रिश्ता नहीं है। इसका आपकी मेंटल हेल्थ पर काफी गहरा असर पड़ सकता है। अपने खुद के बहन-भाई से अलग होना बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं होता। इस मामले को लेकर जब ‘बिग बॉस’ फेम शिव ठाकरे से सवाल किया गया तो उन्हें हंसी आ गई।

सोनू कक्कड़ के पोस्ट पर क्या बोले सिलेब्स

शिव ठाकरे ने कहा कि कक्कड़ फैमिली काफी प्यारी है। लड़ाई-झगड़े हर घर में होते हैं लेकिन ये ‘सिबलिंग डाइवोर्स’ काफी बड़ा शब्द है। शिव ने कहा कि कैसे बहन-भाई में लड़ाई होती है तो मां दोनों को थप्पड़ लगाकर अलग-अलग कोने में बैठा देती है। अगर सोनू को कल कुछ हुआ तो नेहा दौड़ती-दौड़ती आएंगी। शिव ने कहा कि “घर की बात घर में ही सुलझा लेनी चाहिए। अगर नहीं सुलझी तो मैं अपनी मम्मी को भेजता हूं, वो दोनों को कान पकड़कर समझाएंगी”।

दूसरी तरफ गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भी सोनू कक्कड़ के पोस्ट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये उनके घर की बात है जिसपर वो ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहतीं। टीना ने कहा कि बहन-भाई का रिश्ता ही ऐसा होता है, कट्टी बट्टी चलती रहती है, इसमें ज्यादा बड़ी प्रोब्लम नहीं है। 

ये भी पढे़ंः अपूर्वा पर किसने किया काला जादू? फैंस ने इस इंफ्लुएंसर को किया ट्रोल तो भड़क उठीं 'द रिबेल किड', बोलीं- ये आखिरी…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2025 at 16:48 IST