अपडेटेड 21 August 2024 at 22:01 IST

'लंच में क्या है...?' ये है Tamanna Bhatia की पसंदीदा सब्जी, फैंस के साथ शेयर की टिफिन की झलक

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने लंच की एक झलक देते हुए बताया कि उन्हें 'भिंडी' कितनी पसंद है।

तमन्ना भाटिया | Image: instagram

Tamanna Bhatia Favorite Vegetable: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने लंच की एक झलक देते हुए बताया कि उन्हें 'भिंडी' कितनी पसंद है। इंस्टाग्राम पर तमन्ना के 2.61 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म के स्टोरीज सेक्शन में उन्होंने एक खूबसूरत सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उन्हें सफेद रंग की ड्रेस में कार में बैठे हुए देखा जा सकता है। वह खिड़की से बाहर देखते हुए पोज दे रही हैं।

तस्वीर का कैप्शन है: "लंच में क्या है"? दिवा ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनका लंच बॉक्स दिख रहा है। इसमें 'भिंडी' क्विनोआ, दाल और नींबू शामिल हैं। इसका कैप्शन है: "सभी भिंडी प्रेमियों के लिए"। हाल ही में तमन्ना ने कॉमेडी हॉरर फिल्म 'स्त्री 2' के गाने 'आज की रात' पर अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने किया है।

2018 की फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल में श्रद्धा कपूर और राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही इसमें पंकज त्रिपाठी, अभिषेक और अपारशक्ति खुराना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। काम की बात करें तो तमन्ना को पिछली बार सुंदर सी. द्वारा निर्देशित तमिल कॉमेडी हॉरर फिल्म 'अरनमनई 4' में देखा गया था। इसमें तमन्ना के साथ सुंदर, राशि खन्ना, रामचंद्र राजू, संतोष प्रताप, कोवई सरला, योगी बाबू, वी.टी.वी. गणेश और दिल्ली गणेश हैं।

वह निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट तथा जेए एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक्शन ड्रामा 'वेदा' में भी एक कैमियो भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में जॉन अब्राहम, शरवरी और अभिषेक बनर्जी हैं।

तमन्ना के पास अशोक तेजा द्वारा निर्देशित और संपत नंदी द्वारा निर्मित तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'ओडेला 2' पाइपलाइन में है। फिल्म में हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही इसमें युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी हैं। वह 'डेयरिंग पार्टनर्स' में भी काम कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें… 'कहां शुरू कहां खतम' से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी सिंगर ध्वनि भानुशाली

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 22:01 IST