अपडेटेड 21 August 2024 at 18:12 IST
'कहां शुरू कहां खतम' से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी सिंगर ध्वनि भानुशाली, इस दिन आएगा ट्रेलर
अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली जल्द ही पर्दे के सामने नजर आएंगी। वह सौरभ दास गुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'कहां शुरू कहां खतम' से अपने एक्टिंग करियर का आगाज करेंगी। इस फिल्म की कहानी लक्ष्मण उटेकर ने लिखी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhvani Bhanushali Acting Debut: अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली जल्द ही पर्दे के सामने नजर आएंगी। वह सौरभ दास गुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म “कहां शुरू कहां खतम” से अपने एक्टिंग करियर का आगाज करेंगी। इस फिल्म की कहानी लक्ष्मण उटेकर ने लिखी है। ध्वनि भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में अभिनेता आशिम गुलाटी भी हैं, जिन्हें आखिरी बार “जी करदा” और “मर्डर मुबारक” में देखा गया था।
ध्वनि भानुशाली ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- “जेट, सेट, गो। यह प्रेम कहानी निश्चित रूप से आपका दिल चुरा लेगी। ट्रेलर 23 अगस्त को आएगा।” इस फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।
सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी की फिल्म 'कहां शुरू कहां खतम' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशंस के बैनर तले बनाया गया है। बता दें कि ध्वनि भानुशाली को साल 2019 में आए गाने "वास्ते" से लोकप्रियता मिली थी। इस गाने को यूट्यूब पर 1.5 अरब से अधिक व्यूज मिले हैं।
उन्होंने 2017 में वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" के "हमसफर" गाने को अपनी आवाज देकर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। उन्होंने गुरु रंधावा के साथ संगीत वीडियो "इशारे तेरे" और "सत्यमेव जयते" के "दिलबर" को आवाज दी। उनका सबसे हालिया गाना "थैंक यू गॉड" था, जो चार महीने पहले रिलीज हुआ था और वर्तमान में यूट्यूब पर 1.6 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 August 2024 at 18:12 IST