अपडेटेड 9 May 2025 at 08:32 IST

'राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन...', भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव पर ऐसा क्या बोले रणवीर सिंह? पोस्ट हुआ VIRAL

भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

Ranveer Singh | Image: Instagram

Ranveer Singh on Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। भारत की इस कार्रवाई से पाक बुरी तरह बौखलाया हुआ है। ऐसे में दोनों देशों के बीच दिन ब दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का एक पोस्ट बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भारतीय सेना के अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की है।

अगर कोई छेड़े तो हम छोड़ते नहीं- रणवीर सिंह

बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा हुआ है, 'राह चलते को हम छेड़ते नहीं। लेकिन अगर कोई छेड़े तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं। ऑपरेशन सिंदूर' इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे सशस्त्र बलों के साहस और पीएम मोदी की निर्णायकता को सलाम।'

भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को निशाना बनाया था। इसके बाद पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई के तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लश्कर और जैश के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें गिराई गई, जिसमें कई दहशतगर्द ढेर हो गए। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।  पाकिस्तान के इन हमलों का भारत की ओर से भी करारा जवाब दिया गया और लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में गोले बरसाए।

भारत ने पाक के तीन फाइटर जेट को मार गिराया

भारत के हमले से पहले पाकिस्तान ने जम्मू नागरिक हवाई अड्डे, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और पड़ोसी क्षेत्रों में 8 मिसाइलें दागी थीं। इन सभी को Indian Air Defence S 400 ने हवा में ही मार गिराया। भारत की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के तीन फाइटर दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया।

यह भी पढ़ें: सीमा पर बढ़ा तनाव तो अब इस एक्ट्रेस ने उठाई पाकिस्तान के खिलाफ बंदूक! ऑपरेशन सिंदूर के बाद वायरल हुआ वीडियो


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 08:31 IST