अपडेटेड 13 August 2025 at 11:52 IST

जूनियर एनटीआर या ऋतिक रोशन, War 2 का कौन सा स्टार है ज्यादा अमीर? फिल्म के लिए चार्ज की मोटी फीस

War 2 Cast Fees and Net Worth: फिल्म ‘वॉर 2’ कल यानि 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दो बड़े सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

Jr NTR and Hrithik Roshan | Image: instagram

War 2 Cast Fees and Net Worth: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ कल यानि 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दो बड़े सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। जहां दोनों के फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं, वहीं जान लेते हैं कि कौन ज्यादा फीस ले रहा है और किसकी कितनी नेट वर्थ है।

यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स इस साल और बड़ा हो गया जब इसमें टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री हो गई। साथ ही बॉलीवुड ब्यूटी कियारा आडवाणी भी बतौर हीरोइन फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी। इस हाई बजट की फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। यही कारण है कि तीनों कलाकार मोटी फीस वसूल रहे हैं।

‘वॉर 2’ के लिए जूनियर एनटीआर-ऋतिक रोशन की फीस

‘वॉर’ के मेजर कबीर धालीवाल के किरदार को दोहराने के लिए ऋतिक रोशन पूरी तरह तैयार हैं। फैंस भी इस स्पाई-एक्शन ड्रामा को देखने के लिए काफी बेताब हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीक्वल ‘वॉर 2’ के लिए ऋतिक ने 48 करोड़ रुपये की फीस ली है। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि वो फिल्म के प्रोफिट से हिस्सा भी ले सकते हैं।

बात करें जूनियर एनटीआर की तो उनकी फीस कथित तौर पर रोशन से ज्यादा है। खबरों की माने तो, साउथ एक्टर ‘वॉर 2’ के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। अपनी पिछली ब्लॉकबस्टर RRR के लिए 45 करोड़ की फीस लेने के बाद एक्टर ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए अच्छी खासी जंप ली है।

हीरोइन कियारा आडवाणी भी इस फिल्म के लिए अपने करियर का सबसे बड़ा चेक लेकर जा रही हैं। वो कथित तौर पर 15 करोड़ की फीस लेकर घर गई हैं। टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे। वो कथित तौर पर 30-35 लाख रुपये ले रहे हैं। 

जूनियर एनटीआर या ऋतिक रोशन, कौन ज्यादा अमीर?

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं जिन्होंने सालों से ‘कहो ना प्यार है’, ‘धूम 2’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर खूब दौलत और शोहरत कमाई है। IMDb की माने तो, ऋतिक रोशन की नेट वर्थ 3130 करोड़ रुपये बताई जाती है। दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा चेहरा हैं। उनकी नेट वर्थ कथित तौर पर करीब 500 करोड़ रुपये बताई गई है।

ये भी पढ़ेंः War 2 पर भारी पड़ी 10 साल से अटकी ये फिल्म, बंगाल में एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ बेचे टिकट

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 11:52 IST