अपडेटेड 21 August 2025 at 17:58 IST

हिट पर हिट देने वाली YRF को War 2 से लगा करारा झटका, डूबे इतने करोड़ रुपये, अब आलिया भट्ट की 'अल्फा' का क्या होगा?

War 2 Failure: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' की असफलता से मेकर्स यशराज फिल्म्स को करारा झटका लगा है। इसका असर स्पाईवर्स की आगामी फिल्म 'अल्फा' पर भी हो सकता है।

'War 2' failure to impact 'Alpha' | Image: instagram

War 2 Failure: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने एक हफ्ते के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। फिल्म पहले वीकेंड के बाद से ही सिंगल डिजिट में कमाई करने लगी और 7 दिन बाद इसने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। फिल्म क्रैश हो चुकी है जिससे मेकर्स यशराज फिल्म्स को करारा झटका लगा है। 

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाईवर्स की पहली फिल्म है जिसे बॉक्स ऑफिस पर इतना ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। बैक-टू-बैक पांच हिट फिल्में देने वाली YRF को लंबे समय बाद असफलता का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर स्पाईवर्स की आगामी फिल्म ‘अल्फा’ पर भी हो सकता है।

फिल्म ‘वॉर 2’ के फेलियर से डूबे करोड़ों रुपये!

अयान मुखर्जी ने फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन किया है जो पहले ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी हिट देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मेकर्स ने भी ‘वॉर 2’ पर पानी की तरह पैसा बहाया जिसके कारण इसका बजट 450 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, मेकर्स को ये जोखिम काफी महंगा पड़ गया है।

पोर्टल ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया कि फिल्म ‘वॉर 2’ पर YRF का काफी पैसा डूब चुका है। डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक सेल से लगभग 150 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन से भी लगभग 140 करोड़ रुपये मिल जाएगा। इसका मतलब है कि YRF को ‘वॉर 2’ से लगभग 60 से 70 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है।

निराश तेलुगू फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर छोड़ेंगे इंडस्ट्री?

सूत्र ने आगे ये भी कहा कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद यशराज फिल्म्स का ये सबसे बड़ा फेलियर है। सात दिनों में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गिन-गिनकर सांसें लेने लगी हैं। तेलुगू फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नागा वामसी को भी कथित तौर पर ‘वॉर 2’ से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने वाला है।

ऐसी खबरें आ रही थीं कि इस नुकसान के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का इरादा कर चुके हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वो अभी 10-15 साल और सिनेमा को देना चाहते हैं। 

आलिया भट्ट की 'अल्फा' का क्या होगा?

‘वॉर 2’ की असफलता का असर फ्रेंचाइजी की आगामी स्पाई फिल्मों पर भी पड़ सकता है। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी लगातार हिट फिल्मों के बाद, ‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली असफल फिल्म है।

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ इस साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। हालांकि, इससे पहले खबरें आ रही हैं कि ‘वॉर 2’ की असफलता के बाद YRF बड़े बदलाव करने की सोच रहा है। वो फिल्म के स्क्रीनप्ले और एग्जीक्यूशन में सुधार कर सकता है ताकि ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर सके।

इसके अलावा, ‘अल्फा’ का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं जिन्हें वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ बनाने के लिए जाना जाता है। अब खबरें हैं कि उनके कम एक्सपीरियंस ने YRF को चिंता में डाल दिया है। ‘वॉर 2’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में बॉबी देओल ने कैमियो किया था जिसके साथ वो ‘अल्फा’ को इंट्रोड्यूस कर चुके हैं। अब देखना होगा कि इतने बड़े फेलियर से यशराज फिल्म्स क्या सबक लेता है। 

ये भी पढे़ंः जिया मानेक ने ‘भूत शुद्धि विवाह’ परंपरा में थामा वरुण जैन का हाथ, जानिए क्या होती है ये सेरेमनी? खूबसूरत तस्वीरें वायरल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 17:58 IST