अपडेटेड 22 April 2025 at 19:07 IST

जब प्रीति जिंटा से मिले विराट कोहली, फोन में दिखाई बच्चों की फोटो तो खिलखिलाने लगीं एक्ट्रेस, VIDEO में दिखा प्यारा मूमेंट

Virat Kohli and Preity Zinta: विराट कोहली ने RCB Vs PBKS मैच के बाद प्रीति जिंटा को अपने बच्चों की फोटो दिखाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Virat Kohli and Preity Zinta | Image: X

Virat Kohli and Preity Zinta: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) अपने दोनों बच्चों अकाय और वामिका की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हैं। उन्होंने पैपराजी से भी रिक्वेस्ट की है कि उनके बच्चों की तस्वीरें ना लें। हालांकि, क्रिकेटर को अपने दोस्तों को अपने लाडलों की झलक दिखाने का बहुत शौक है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब वो प्रीति जिंटा से मिले थे।

ये प्यारा मूमेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के हालिया मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs पंजाब किंग्स इलेवन (RCB Vs PBKS) में देखने को मिला था। इसी मैच में किंग कोहली ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, पंजाब किंग्स इलेवन ने बेंगलुरु की टीम को बुरी तरह धो डाला।

कोहली ने प्रीति जिंटा को दिखाई बच्चों की फोटो!

अब मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कोहली को बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा से मिलते हुए देखा जा सकता है। प्रीति IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन हैं। ऐसे में वो पंजाब का हर मैच देखने के लिए स्टेडियम जरूर जाती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक्ट्रेस को देखते ही कोहली के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है।

दोनों हाथ मिलाते हैं और आपस में कुछ बातचीत करने लग जाते हैं। हालांकि, फिर जो होता है, उसे देखकर सोशल मीडिया नेटिजंस का दिल पिघल गया है। विराट कोहली अपने फोन में प्रीति जिंटा को कुछ दिखाते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोहली उन्हें अपने बेटे-बेटी की फोटो दिखा रहे थे। वो कुछ-कुछ कह भी रहे थे जिसे सुनते ही ‘वीर जारा’ स्टार जोर-जोर से हंसने लग जाती हैं। अब ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

विराट-अनुष्का क्यों छिपाते हैं बच्चों का चेहरा?

विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका कोहली के जन्म से ही इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि उसकी एक भी फोटो गलती से भी सोशल मीडिया पर ना आ जाए। कपल ने पैपराजी से स्पेशल रिक्वेस्ट की थी। वो अपने बच्चों को सामान्य जिंदगी देना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो दोनों पब्लिक फिगर हैं लेकिन उनके बच्चे नहीं। ऐसे में ये उनके बच्चों का फैसला होना चाहिए कि वो बड़े होकर कैसी जिंदगी जीना चाहते हैं। अकाय कोहली के जन्म पर भी कपल का यही स्टैंड रहा था।

ये भी पढ़ेंः टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए 2 लाख की सुपारी दी गई? FIR दर्ज, हिरासत में आरोपी; जानिए क्या है सच्चाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 19:06 IST