अपडेटेड 12 February 2025 at 17:13 IST

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना पहुंचे शिरडी, साईं बाबा के दरबार में टेका मत्था, Chhaava की सफलता के लिए मांगी दुआ

Vicky Kaushal-Rashmika Mandanna: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना 'छावा' की रिलीज से पहले शिरडी के साईं बाबा मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे।

Vicky Kaushal and Rashmika Mandana at Shirdi | Image: x

Vicky Kaushal - Rashmika Mandanna : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले दोनों स्टार्स शिरडी के साईं बाबा मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे।

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन-पूजन किए। उनके इस विजिट के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों सितारे हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आए।

विक्की-रश्मिका ने ‘छावा’ की सक्सेस की मांगी दुआ

'छावा' की रिलीज में महज दो दिन का वक्त और बचा है। इसी कड़ी में दोनों स्टार्स जोरों-शोरों से प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी के साथ वह भगवान का आशीर्वाद लेते भी दिखाई दे रहे हैं। विक्की कौशल इससे पहले भी कुछ मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं। अब दोनों ने साईं बाबा मंदिर में शीश नवाया और फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की।

ट्रेडिशनल लुक में नजर सितारे

इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। रश्मिका मंदाना ने ब्लू कलर का सूट कैरी किया था। साथ ही हाफ बाल टाई किया। उनका ये लुक फैंस को खूब भाया। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ब्लैक कलर के कुर्ता और व्हाइट कलर के पायजामा में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को सनग्लासेज के साथ कंप्लीट किया।

इससे पहले गोल्डन टेंपल में टेका था मत्था

बता दें कि इससे पहले विक्की और रश्मिका 10 फरवरी को स्वर्ण नगरी अमृतसर पहुंचे जहां दोनों ने गोल्डन टेंपल में मत्था टेका था। सामने आईं तस्वीरों में दोनों गोल्डन टेंपल के कैंपस में खड़े नजर आए थे। पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी नजर आईं।

छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखेंगे विक्की

विक्की कौशल 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे। रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका अदा करते दिखेंगे। फिल्म में आशुतोष राणा, हम्बीराव मोहिते, दिव्या दत्ता सोयराबाई और डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार भी अहम रोल में दिखाई देंगे।

मराठी उपन्यास 'छावा' पर बेस्ड है फिल्म

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'छावा' शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'छावा' पर बेस्ड है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं फिल्म के लिए एआर रहमान ने दो गाने गाए हैं जिसमें 'जाने तू' और 'आया रे तूफान' शामिल है। दोनों ट्रैक रिलीज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh में नेवी ब्लू कुर्ता और धोती पैंट में दिखीं अंबानी परिवार की छोटी बहू, सादगी भरे लुक के खूब हो रहे चर्चे

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 17:05 IST