अपडेटेड 19 February 2025 at 14:30 IST

वरुण धवन को उंगली में लगी चोट, बोले- 'जख्म गहरा है'

आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता वरुण धवन चोटिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को उंगली में लगी चोट दिखाई।

Varun Dhawan | Image: Varinder Chawla

आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता वरुण धवन चोटिल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को उंगली में लगी चोट दिखाई।

‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त वरुण धवन अपने लेटेस्ट पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन के जरिए प्रशंसकों संग दर्द साझा किया। घायल उंगली की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह एक गहरा जख्म है।”

तस्वीर में उनकी उंगली पर कट के निशान हैं। यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता किसी चोट का जिक्र कर रहे हैं। इससे पहले भी वो ऐसा करते रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर शूटिंग के दौरान लगी चोटों के बारे में जानकारी दी थी। इंस्टाग्राम पर अपने हाथ और बाइसेप्स का क्लोज-अप पोस्ट किया था, जिसमें हल्की खरोंच और चोट के निशान दिखाई दिए थे।

अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, "इस सप्ताह कई में से कुछ चोट। युद्ध आसान नहीं होते।"

इन दिनों वो कारगिल युद्ध पर आधारित फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चनाना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह साथ में नजर आए।

सनी और वरुण जहां सेना के टैंक के ऊपर बैठे पोज देते नजर आ रहे हैं, वहीं निर्माता टैंक के सामने खड़े नजर आए।

निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, "एक्शन, विरासत और देशभक्ति! झांसी में 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है। वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए।“

फिल्म में वरुण धवन, सनी देओल के साथ अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है।

ये भी पढे़ंः 'सर एक kiss हो जाए...'; जब पैपराजी ने भरी महफिल में Udit Narayan को छेड़ा, ऐसा था सिंगर का रिएक्शन, VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 14:30 IST