अपडेटेड 19 February 2025 at 09:44 IST

'सर एक kiss हो जाए...'; जब पैपराजी ने भरी महफिल में Udit Narayan को छेड़ा, ऐसा था सिंगर का रिएक्शन, VIDEO

Udit Narayan: लीजेंड्री सिंगर उदित नारायण का किसिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक इवेंट में पैपराजी ने सिंगर की टांग खिंचाई की जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Follow : Google News Icon  
Udit Narayan is facing backlash for kissing female fans during concert
Udit Narayan | Image: Instagram

Udit Narayan: लीजेंड्री सिंगर उदित नारायण का किसिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर सिंगर की जमकर आलोचना की जा रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उदित का मजाक उड़ाते हुए मजेदार मीम्स बना रहे हैं। हाल ही में, उड़ जा काले कावां फेम सिंगर एक इवेंट में पहुंचे थे जहां पैपराजी ने भी उनकी किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर टांग खिंचाई कर दी।

उदित नारायण हाल ही में डॉक्टूमेंट्री ‘द रोशन’ की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे जहां पैपराजी ने उन्हें बहुत छेड़ा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 

उदित नारायण को पैपराजी ने भी छेड़ा

सोशल मीडिया पर रेड कार्पेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें उदित नारायण पैपराजी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिंगर मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवा रहे थे। फिर जैसे ही वो जाने लगते हैं, इतने में एक फोटोग्राफर उनसे कहता है- ‘सर, एक किस हो जाए’। ये सुनकर उदित नारायण हंसने लग जाते हैं और वहां से चले जाते हैं। 

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘ये सब मजाक तो ठीक है लेकिन कहीं उदित पैपराजी को ही पकड़कर ना किस कर दें’। तो वहीं, दूसरा लिखता है- ‘मत बोलो भाई, आपको ही चुम्मा दे देंगे’। कुछ लोग भड़क उठे और लिखा कि ऐसे सिंगर को तो बैन कर देना चाहिए। 

Advertisement

जब फराह खान ने उड़ाया उदित नारायण का मजाक

कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के व्लॉग ‘फराह की दावत’ में सानिया मिर्जा नजर आई थीं जिसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। वीडियो में फराह को सानिया के बेटे इजहान से बॉल के बदले किस मांगते देखा जा सकता है। जब इजहान मना कर देता है तो फराह मजाक करते हुए कहती हैं- “कम ओन, डू ए उदित जी ओन मी” यानि उदित जी की तरह किस करो। ये सुनकर सानिया हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती हैं।

ये भी पढे़ंः ‘Come on…’; उदित का नाम लेकर फराह ने सानिया मिर्जा के बेटे से की ऐसी डिमांड, हंसी नहीं रोक पाईं टेनिस स्टार, VIDEO

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 09:44 IST