अपडेटेड 20 May 2025 at 19:49 IST

Cannes में क्यों फटी ड्रेस पहनकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला? खुद किया खुलासा- 70 साल की महिला की जान बचाने के चक्कर में...

Urvashi Rautela in Cannes: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ऊप्स मूमेंट’ का शिकार हो गई थीं। वो फटी ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं।

Urvashi Rautela Faces Wardrobe Malfunction on Cannes 2025 | Image: Instagram

Urvashi Rautela in Cannes: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ऊप्स मूमेंट’ का शिकार हो गई थीं। सनम रे स्टार एक खूबसूरत ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं जब फैंस की नजरें उनके ड्रेस के छेद पर चली गई। उर्वशी की ड्रेस आर्मपिट के पास से हल्की सी फटी हुई थी जिसके पीछे की वजह का खुलासा अब खुद एक्ट्रेस ने किया है।

उर्वशी रौतेला इस समय अपने कान्स 2025 के लुक्स को लेकर चारों ओर छाई हुई हैं। हालांकि, इस बार एक्ट्रेस को वॉर्डरोब मालफंक्शन का भी सामना करना पड़ा जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। 

कान्स 2025 में कैसे फट गई उर्वशी रौतेला की ड्रेस? 

उर्वशी रौतेला ने IANS से बात करते हुए अपनी ड्रेस के फटने की वजह बताई है। उन्होंने बताया कि वो इवेंट के लिए जा रही थीं जब रास्ते में उनकी कार के आगे एक 70 साल की बुजुर्ग महिला आ गई। उसे बचाने के लिए उनके ड्राइवर ने अचानक से गाड़ी मोड़ दी जिससे उर्वशी आगे की तरफ गिर गईं और उनकी ड्रेस फट गई।

उर्वशी रौतेला को नहीं है ड्रेस फटने का गम

उर्वशी ने बताया कि कैसे महिला को बचाने की कीमत उनकी ड्रेस को चुकानी पड़ी लेकिन उन्हें इसका दुख नहीं है, बल्कि वो महिला की जान बचने पर खुश हैं। उन्होंने कहा- एक ऐसी कहानी के साथ रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला जो बताने लायक है। ये कहानी एक फटी ड्रेस की नहीं, बल्कि एक दिल, अटूट भावना और अपने देश के लिए चमकने की है। मैं रेड कार्पेट पर परिस्थितियों का शिकार नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प की रानी की तरह आई। 

आपको बता दें कि 18 मई को उर्वशी रौतेला ने ब्राजीलियन फिल्म O Agente Secreto की स्क्रीनिंग में अपनी दूसरी अपीयरेंस दी जिसके लिए उन्होंने एक लंबी खूबसूरत ब्लैक गाउन पहनी थी। हालांकि, उनकी अंडरआर्म के पास से ड्रेस फट गई जिसने नेटिजंस का ध्यान खींच लिया।

ये भी पढे़ंः Cannes में पकड़ा गया नैंसी त्यागी का झूठ! स्टोर से 25 हजार में खरीदी ड्रेस और बताया अपना डिजाइन, मशहूर सिंगर ने खोली पोल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 18:53 IST