अपडेटेड 23 May 2025 at 20:01 IST
Cannes में तोता बैग के बाद अब 'बिकिनी' बैग लेकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला, जड़े हैं बेशकीमती मोती, कीमत उड़ा देगी होश
Urvashi Rautela at Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बड़े खास किस्म का ‘बिकिनी बैग’ कैरी किया है जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।
Urvashi Rautela at Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने यूनिक लुक्स से रेड कार्पेट पर जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। सनम रे स्टार का हर एक लुक और आउटफिट लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है। खासतौर पर, इस बार जो उर्वशी बैग लेकर कान्स में पहुंच रही हैं, वो फैंस को खासा पसंद आ रहे हैं।
पहले दिन एक्ट्रेस ने अपने मल्टीकलर आउटफिट के साथ पैरट बैग कैरी किया था और अब वो ‘बिकिनी बैग’ लेकर ग्लोबल इवेंट में चार चांद लगाती नजर आ रही हैं। इस गोल्डन और डायमंड बिकिनी बैग की तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
उर्वशी रौतेला का यूनिक 'बिकिनी' बैग
उर्वशी रौतेला ने 23 मई 2025 को जोली पोली के केप-लाइक स्लीव्स के साथ एक हेवी गोल्डन फिटेड फिशटेल-स्टाइल गाउन पहना था। वो ‘ला वेन्यू डे लावेनिर’ (कलर्स ऑफ टाइम) की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंची थीं। जहां एक्ट्रेस हर बार की तरह इस बार भी अपने आउटफिट से लोगों को इंप्रेस करने में सफल रहीं लेकिन आज उनका बिकिगी बैग सारी लाइमलाइट ले गया।
उनका ये शानदार ‘बिकिनी बैग’ लग्जरी ब्रैंड Judith Leiber का है जिसपर गोल्ड बिकिनी टॉप बनी हुई थी। इसके साथ ही बैग पर कई तरह के नेकलेस भी डिजाइन किए गए थे। इस बैग में कई तरह के कीमती मोती और स्टोन जड़े हुए थे। अंदर से ये मैटेलिट लेदर का बना हुआ है। अब बैग की कीमत की बात की जाए तो ये 6195 डॉलर का है यानि भारतीय करेंसी में 5,28,116 रुपये का है।
लाखों रुपये का था उर्वशी रौतेला का पैरट बैग
‘डाकू महाराज’ फेम एक्ट्रेस ने कान्स के पहले दिन डार्क ग्रीन कलर की ट्यूब गाउन पहनी थी जिसपर रंग-बिरंगी डिटेलिंग हो रखी थी। इसके साथ उन्होंने तोते के आकार का क्रिस्टल क्लच कैरी किया था जिसे भी जूडिथ लीबर ने ही बनाया था। उसकी कीमत 4,67,803 रुपये है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2025 at 20:01 IST