
अपडेटेड 13 May 2025 at 23:46 IST
Cannes 2025: रेड कार्पेट से सामने आया उर्वशी रौतेला का यूनिक लुक, पैरट की शेप का बैग लेकर पहुंचीं, कीमत उड़ा देगी होश
Urvashi Rautela at Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 शुरू हो चुका है। रेड कार्पेट से अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की तस्वीरें सामने आ गई हैं जो काफी वायरल हो रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत की है। पहले दिन उनके लुक की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें वो कलरफुल आउटफिट में कहर ढा रही थीं।
Image: X
‘डाकू महाराज’ फेम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स के लिए एक बेहद यूनिक आउटफिट चुना है। उन्होंने डार्क ग्रीन कलर की ट्यूब गाउन पहनी थी जिसपर रंग-बिरंगी डिटेलिंग हो रखी थी।
Image: XAdvertisement

उर्वशी रौतेला का मेकअप भी उनकी कलरफुल ड्रेस को मैच कर रहा था। हालांकि, उनके पूरे लुक का हाइलाइट रहा उनका तोते के आकार का क्रिस्टल क्लच और उनके माथे पर सजा टियारा।
Image: X
आप उर्वशी के इस छोटे से पैरट क्रिस्टल क्लच की कीमत सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। डाइट सब्या नाम के इंस्टाग्राम पेज की माने तो, इस क्लच को जूडिथ लीबर ने बनाया है जिसकी कीमत 4,67,803 रुपये है।
Image: XAdvertisement

उर्वशी रौतेला ने मंगलवार को कान्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में रेड कार्पेट अपीयरेंस दी। उन्होंने फिल्म ‘पार्टिर अन जौर’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 23:46 IST