अपडेटेड 10 November 2024 at 21:11 IST
पूरी नहीं हो पा रही नींद, कृति ने दिखाया आंखों का हाल तो नुसरत ने कहा- 'मुझे सोना है'
सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल 'परम सुंदरी' कृति सेनन और 'ड्रीम गर्ल 2' अभिनेत्री नुसरत भरूचा का बुरा हाल है। अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
Kriti Sanon-Nushrat Bharucha: किसी ने सही कहा है कि जब सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं तो कितनी भी मुश्किलें सामने आए उसे अनदेखा करना ही पड़ता है। सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल 'परम सुंदरी' कृति सेनन और 'ड्रीम गर्ल 2' अभिनेत्री नुसरत भरूचा का बुरा हाल है। अभिनेत्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी व्यथा सुनाई है। अभिनेत्री ने एक तस्वीर सामने रखी जिसमें उनकी दोनों आंखें सूजी और लाल हैं। क्लोजअप तस्वीर में कृति की आंखों का यह हाल रोने वाले सीन के बाद का है और उन्होंने कैप्शन में बताया भी है कि उन्हें अब 10 घंटे की नींद की जरूरत है। वहीं, इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो शेयर कर नुसरत ने रोते हुए कहा "मुझे सोना है।"
दरअसल, नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गोवा में एक परफॉरमेंस के लिए मेकअप करवा रही हैं। क्लिप में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, “मैं रोना चाहती हूं.. मैं 48 घंटों से सोई नहीं हूं और मैं यहां गोवा में हूं और मुझे लगा कि मैं झपकी ले पाऊंगी और तैयार होने से पहले सो पाऊंगी, लेकिन नहीं, अब इवेंट को प्रीपोंड (तय समय से पहले) कर दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “मुझे अपने कॉल टाइम से 2 घंटे पहले परफॉर्म करना है। इसलिए मैंने खाना भी नहीं खाया है और मैं तैयार हो रही हूं...मैं यह नहीं कर सकती। मैं सोना चाहती हूं।” उन्होंने क्लिप को कैप्शन दिया, “मेरा नया पर्सनल शॉर्ट नेम है 'कोल- क्राइंग ऑउट लाउड!!"
दोनों एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बन गई हैं। कृति ने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी पूरी धमक के साथ कदम रखा है। उनकी हालिया रिलीज 'दो पत्ती' उनके एक्टिंग स्किल्स को निखारती है। कृति ने अपनी तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज के साथ एक नोट भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 'दो पत्ती' को मिले प्यार के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया। 'दो पत्ती' में शानदार काम के लिए कृति सेनन की जमकर तारीफ हो रही है, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था।
वहीं नुसरत भी इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं। 2002 के टेलीविजन शो 'किट्टी पार्टी' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वेब सीरीज और बड़े पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 21:11 IST