अपडेटेड 8 October 2025 at 20:05 IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से की मुलाकात, यशराज स्टूडियो को दी 3 बड़ी फिल्मों की सौगात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने आज यशराज फिल्म्स का दौरा किया। यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी और अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी उनके साथ मौजूद थे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मुंबई में यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया। यह दौरा भारत और ब्रिटेन के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े हस्तियों से भी मुलाकात की। जिसे यशराज खानदान की बहू रानी मुखर्जी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, यशराज स्टूडियो ने 3 बड़े फिल्मों की सौगात भी दी है।
रानी मुखर्जी ने किया स्वागत
आज बुधवार के दिन मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री स्टार्मर का स्वागत अभिनेत्री रानी मुखर्जी और यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया।
रानी मुखर्जी ने इस दौरान मेहमान प्रधानमंत्री को स्टूडियो का दौरा कराया और उन्हें बॉलीवुड के करीब से अनुभव करने का मौका मिला। इस खास मौके पर, प्रधानमंत्री स्टार्मर ने रानी मुखर्जी और विधानी के साथ बैठकर एक फिल्म की स्क्रीनिंग भी देखी।
बॉलीवुड की ब्रिटेन वापसी का ऐलान
यशराज स्टूडियो में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यशराज फिल्म्स 2026 की शुरुआत से ब्रिटेन में अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू करेगा। उन्होंने इस मुलाकात पर जोर देते हुए कहा कि अब 'बॉलीवुड ब्रिटेन में वापस आ गया है।'यह फैसला दोनों देशों के लिए एक व्यापार समझौती का परिणाम है।
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने इस कदम के आर्थिक महत्व को भी हाइलाइट किया है। उन्होंने कहा कि इससे ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नई नौकरियां पैदा होंगी और ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।
यशराज फिल्म्स के CEO ने क्या कहा?
यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि यूके हमारे लिए हमेशा से ही खास रहा है। हमने वहां भी कई फिल्में की है। जैसे कि लवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)। वहीं इसके अलावा सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि वे इस साझेदारी से सम्मानित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट और पाइनवुड स्टूडियो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जो फिल्म सहयोग को मजबूत करने पर जोर देता है। कीर स्टार्मर का यह दौरा, जिसने मुंबई की चकाचौंध में बॉलीवुड और ब्रिटेन की दोस्ती को एक नई दिशा दी है।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 20:05 IST