अपडेटेड 23 November 2025 at 12:11 IST
उदयपुर की रॉयल वेडिंग में माधुरी दीक्षित और नोरा ने स्टेज पर बांधा समां, वीडियो हो रहा वायरल
Netra Mantena and Vamsi Gadiraju Wedding Celebration: उदयपुर में नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू शाही शादी में सितारों ने शिरकत की है। इस फंक्शन से माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही की शानदार परफॉर्मेंस के वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
Netra Mantena and Vamsi Gadiraju Wedding Celebration: उदयपुर में अरबपति परिवारों की रॉयल शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत तक की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं थी। इसमें रणवीर सिंह, वरुण धवन, कृति सनोन और शाहिद कपूर के बाद अब डांस क्वीन माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही की शानदार परफॉर्मेंस के वीडियो भी सामने आ गए हैं। स्टार्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, इनपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर बिखेरा जलवा
शादी के फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें माधुरी दीक्षित अपने आइकॉनिक गाने डोला रे डोला पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। उन्होंने घूमर सहित कई हिट नंबरों पर परफॉर्म कर महफिल में चार चांद लगा दिए हैं। दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस को खड़े होकर सराहा है।
नोरा फतेही ने मचा दी सनसनी
नोरा फतेही गोल्डन टॉप और ब्लैक स्कर्ट में स्टेज पर उतरीं और अपने डांस से सबको मदहोश कर दिया है। उन्होंने ओ साकी साकी पर परफॉर्म करते हुए अपनी एनर्जी और परफेक्शन से महफिल लूट ली है। बिजनेस जगत के बड़े नामों की मौजूदगी के बीच उनकी परफॉर्मेंस खूब चर्चा में है।
मेहमानों ने भी बढ़ाया शादी का रंग
सोशल मीडिया पर कई और वीडियो भी ट्रेंड में हैं जिनमें करण जौहर दूल्हा-दुल्हन के साथ मजेदार रैपिड फायर खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह ने अपनी सुपर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी है। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन भी नजर आए, जिन्होंने रणवीर के साथ व्हाट झुमका पर डांस किया। एक्टर का भी वीडियो काफी वायरल हुआ है।
अब जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज का इंतजार
फैंस अब बेसब्री से जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज की परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेनिफर लोपेज राजस्थान पहुंच चुकी हैं और जल्द ही स्टेज पर दिखेंगी।
कौन हैं नेत्रा और वामसी?
नेत्रा मंटेना एक अमेरिकी फार्मा कंपनी की उत्तराधिकारी हैं, जबकि दूल्हे वामसी गदिराजू सुपरऑर्डर के सीटीओ हैं। इन दोनों की शादी को भारत की सबसे हाई-प्रोफाइल वेडिंग्स में से एक बताया जा रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 12:11 IST