अपडेटेड 20 July 2024 at 21:25 IST
Periods मिस होने से परेशान हुईं ट्विंकल खन्ना, 50 साल की उम्र में सताया प्रेग्नेंसी का डर
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने पीरियड्स मिस होने पर प्रेग्नेंसी की चिंता जाहिर की।
Twinkle Khanna missed Periods: एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हो, लेकिन वह किसी न किसी वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। अब ट्विंकल अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं, जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं। 50 साल की एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी का डर सताने लगा हैं।
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने पीरियड्स मिस होने पर प्रेग्नेंसी की चिंता जाहिर की।
ट्विंकल ने क्यों कही प्रेग्नेंसी का बात?
एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है, जिसमें ट्विंकल हाथ में कॉफी का मग लिए नजर आ रही हैं और थोड़ी कंफ्यूजड लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "जब आप 50 की हों और पीरियड्स मिस हो जाएं, तब आप सोचती हैं कि ये मेनोपॉज है या फिर प्रेग्नेंसी।"
वहीं वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल लिखती हैं, "मैं 50 साल की हो गई हूं। फिर भी मुझे टेंशन हो रही है कि क्या मैं पेरीमेनोपॉज क्लब में शामिल हो रही हूं? आप लोग भी मुझसे अपने मेनोपॉज से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर करें और बताएं कि आपके जब पहली बार पीरियड्स मिस हुए तो क्या आपको भी ऐसा ही महसूस हो रहा था, जैसा कि मुझे फील हो रहा है।"
लोगों ने दिए रिएक्शंस
ट्विंकल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है और लोगों के इस पर तरह तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोग इस दौरान पोस्ट को मजेदार बताते नजर आए। तो कुछ लोगों ने अपने एक्पीरियंस भी कमेंट सेक्शन में शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, "मैं इस साल मार्च में 50 साल की हो गई हूं। ये रोलर कोस्टर राइड की तरह है। बॉडी में इचिंग बंद नहीं होती, बाल झड़ रहे हैं और मेरी पर ध्यान न दें।"
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 को बॉलीवुड सुपस्टार अक्षय कुमार से शादी की थीं। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटा आरव और बेटी नितारा।
यह भी पढ़ें: 'थूकने वालों को कभी...', बुरी तरह घिरने के बाद सोनू सूद ने दी सफाई, एक्टर की इस बात पर भड़क उठे लोग
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 July 2024 at 21:25 IST