अपडेटेड 22 November 2025 at 18:38 IST

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: रोमांस और मस्ती से भरा कार्तिक-अनन्या की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, वायरल वीडियो में देखें फैंस का रिएक्शन

Bollywood Love Story Teaser: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्तिक आर्यन- अनन्या पांडे न्यू मूवी | Image: Instagram/Kartik Aaryan

Kartik Aaryan And Ananya Panday New Movie: आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। वहीं आजकल लव स्टोरीज को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड के रोम-कॉम लवर्स के लिए कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का टीजर रिलीज हो गया है। पहली झलक में फिल्म काफी दिलचस्प नजर आ रही है, तो चलिए जानते हैं फिल्म के टीजर से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजें।

फिल्म के टीजर में क्या दिखा?

कार्तिक आर्यन का किरदार 'रे' काफी स्वीट और अपनी मां का ला लाडला बेटा जैसा दिखाया गया है, जो मस्ती-भरा और बेहद आत्मविश्वासी नजर आ रहा है। वहीं एक्ट्रेस अनन्या का किरदार 'रुमी' काफी अलग है, लेकिन वो 2025 के हुक-अप कल्चर में 90’s-स्टाइल की प्यारी और क्लासिक लव स्टोरी चाहती हैं। बता दें कि इस फिल्म में दोनों लीड किरदारों की काफी खूबसूरत नोक -झोंक दिखाई गई है। साथ ही, कार्तिक की स्माइल और दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आ रही है।

फिल्म की टीम कौन है?

यह फिल्म समीर विधवान्स द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने पहले 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी रोमांटिक फिल्मों में हाथ आजमाया है। प्रोड्यूसर की टीम में करण जौहर के साथ अन्य नाम भी हैं। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा ये टीजर लांच किया गया है।

कब होगी फिल्म रिलीज?

बॉलीवुड की ये नई जोड़ी की इस लव स्टोरी को देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट 25 दिसंबर 2025 यानी क्रिसमस तय की गई है। क्रिसमस और नए साल के मौके पर इस फिल्म को देखने के लिए आप जा सकते हैं।

क्या रहा फैंस का रिएक्शन?

आज यानी 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन का जन्मदिन होता है और फिल्म के टीजर को भी इसी दिन लांच किया गया है। ऐसे में फैंस की भीड़ ने कार्तिक आर्यन को घेर लिया और जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ फिल्म के लिए गुड लक विश किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब देखना यह होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।

यह जरूर पढ़ें: इस इंटरनेशनल कपल की शाही शादी में ऋतिक करेंगे परफॉर्म

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 18:38 IST