अपडेटेड 6 June 2024 at 07:21 IST

इस मिस्ट्री मैन के साथ रोमांटिक वेकेशन पर हैं तृप्ति डिमरी! तोड़ा लाखों फैंस का दिल

Triptii Dimri Rumoured BF: तृप्ति डिमरी ने अपनी गोवा वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ गई हैं।

वेकेशन पर हैं तृप्ति डिमरी | Image: Varinder Chawla

Triptii Dimri Rumoured BF: तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Triptii Dimri Rumoured BF Sam Merchant) के साथ वेकेशन पर हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने इस वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं जो अब वायरल हो रहीं हैं। 

तृप्ति बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में अब तक कई पावरपैक परफॉरमेंस दी हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा फेम मिला था रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से जिसमें एक छोटे से रोल ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था। 

तृप्ति डिमरी रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ मना रहीं वेकेशन 

सैम मर्चेंट ने हाल ही में अपने इंस्टा हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें खूबसूरत सा आसमान और पेड़ दिख रहे हैं। यही फोटो बुलबुल स्टार ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर की है। इसके अलावा तृप्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिसोर्ट से और भी तस्वीरें अपलोड की हैं। खबरों की माने तो तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट इस समय गोवा में छुट्टिया मनाने गये हैं। 

बता दें कि पिछले साल जब दिसंबर में तृप्ति की सैम मर्चेंट के साथ शादी से एक पिक सामने आई थी तो लाखों फैन्स का दिल टूट गया था। उसके बाद रूमर्ड कपल की और भी तस्वीर वायरल हुई थीं। फिर कुछ समय पहले दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उन्हें शॉपिंग करते देखा गया था। तृप्ति ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो ब्लश करने लगीं और अपना मुंह छुपा लिया। सैम मर्चेंट का भी रिएक्शन देखने लायक था।

इन फिल्मों में दिखाई देंगी तृप्ति डिमरी

अब बात करें तृप्ति की फिल्मों की तो एनिमल से मिली सक्सेस के बाद उनके पास फिल्ममेकर्स की लाइन लग गई है। वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, तृप्ति ‘बैड न्यूज’ और ‘धड़क 2’ में भी काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः जगमोहन की अम्मा, बनराकस की चायबाजी और अल्‍हुआ मीटिंग..चुनाव नतीजों के बीच इंटरनेट पर छाया ‘पंचायत 3’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 07:20 IST