अपडेटेड 21 December 2025 at 13:40 IST

Toxic The Movie First Look: बोल्ड फेयरी टेल लुक में नजर आईं Kiara Advani, देखते ही फैंस रह गए दंग; सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फिल्म 'Toxic' के पहले लुक में कियारा आडवाणी एक बोल्ड फेयरी टेल अवतार में नजर आईं। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो गया और फैंस उनकी नई अंदाज़ के दीवाने हो गए।

फिल्म में कियारा आडवाणी का बोल्ड फेयरी टेल लुक | Image: Social Media

Kiara Advani Toxic Movie First Look Released: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘Toxic: The Movie’ का फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। इस फिल्म में कियारा का अंदाज अब तक की उनकी फिल्मों से बिल्कुल अलग और पहले से ज्यादा दमदार नजर आ रहा है।

फर्स्ट लुक में कैसी दिखीं कियारा आडवाणी?

‘Toxic The Movie’ के फर्स्ट लुक में कियारा आडवाणी का लुक काफी इंटेंस और बोल्ड दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस आंखों में गहराई और आत्मविश्वास और चेहरे पर गंभीर भाव नजर आ रहा है। इसमें वे स्टाइलिश लेकिन रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रही हैं।  उनका यह लुक साफ बताता है कि फिल्म में उनका किरदार मजबूत और असरदार होने वाला है।

पहले से अलग होगा किरदार

इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ में साउथ इंडियन एक्टर यश ने शेयर किया। वहीं एक्ट्रेस इस फिल्म में नाडिया का किरदार निभाने वाली हैं। अब तक कियारा आडवाणी को लोग ज्यादातर रोमांटिक और सॉफ्ट रोल्स में देखते आए हैं, लेकिन ‘Toxic’ में वह बिल्कुल नए और पावरफुल किरदार में नजर आने वाली हैं।
फर्स्ट लुक देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में कियारा का रोल कहानी की रीढ़ होगा और वह सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहेंगी।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन

जैसे ही कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसमें फैंस ने जमकर तारीफ की। कमेंट्स में “Strong”, “Powerful” और “Outstanding” जैसे शब्द छा गए। तो वहीं, कई लोगों ने कहा कि यह कियारा का अब तक का सबसे अलग अवतार है।

‘Toxic The Movie’ को लेकर बढ़ा एक्साइटमेंट

फिल्म का नाम ही बता रहा है कि इसकी कहानी डार्क, इमोशनल और रियल होने वाली है। कियारा आडवाणी का यह नया रूप देखकर फैंस अब फिल्म के ट्रेलर और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘Toxic The Movie’ कब होगी रिलीज

कियारा आडवाणी की फिल्म 'टॉक्सिक' अगले साल 19 मार्च 2026 को सिनेमा घरों में दर्शक देख सकते हैं।

‘Toxic The Movie’ का फर्स्ट लुक साफ संकेत देता है कि कियारा आडवाणी इस फिल्म में कुछ नया और अलग करने जा रही हैं। उनका यह दमदार अवतार यह साबित करता है कि वह सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि अभिनय में भी लगातार खुद को निखार रही हैं।

यह जरूर पढ़ें: Dhurandhar के वायरल गाने FA9LA का क्या है मतलब? जिस पर अक्षय खन्ना के डांस मूव्स ने बनाया देश को दीवाना

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 13:33 IST