अपडेटेड 9 April 2025 at 16:55 IST
जब तिलोत्तमा को पार्टी में सबके सामने डायरेक्टर ने कर दिया था जलील, एक्ट्रेस ने पकड़ी जिद और ऐसे की फिल्ममेकर की बोलती बंद
Tillotama Shome: तिलोत्तमा शोम ने बीते कुछ सालों में अपने एक्टिंग हुनर को साबित किया है। हालांकि, शोहरत तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था।
Tillotama Shome: तिलोत्तमा शोम ने बीते कुछ सालों में अपने एक्टिंग हुनर को साबित किया है। उन्हें फैंस ‘पाताल लोक 2’, ‘किस्सा’, ‘सीए टॉपर’, ‘सर’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज से जानते हैं। हालांकि, शोहरत तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक डायरेक्टर के साथ हुए झगड़े को याद किया जिसका उनपर काफी गहरा असर पड़ा था।
तिलोत्तमा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में उस किस्से को याद किया जिसने उनका कॉन्फिडेंस पूरी तरह से तोड़ दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उस डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वो कभी बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगी।
जब डायरेक्टर की बातें सुनकर रोने लगीं तिलोत्तमा शोम
तिलोत्तमा शोम का सालों बाद उस घटना को लेकर दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए ये भी बताया कि कैसे आज उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से उस फिल्ममेकर को गलत साबित कर दिया है। शोम ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार किसी डायरेक्टर के साथ काम किया था जिसने उन्हें काफी कम पैसे दिए थे।
ये रैप पार्टी की घटना है जब एक्ट्रेस से किसी ने उनकी ड्रीम चीज के बारे में पूछा। तब तिलोत्तमा ने किसी स्पेशल कार का जिक्र किया था जो काफी महंगी थी। उन्होंने कहा था कि अगर किसी फिल्म के लिए उन्हें इतने सारे पैसे मिले तो वो उस कार को खरीद लेंगी। तभी उस डायरेक्टर ने तिलोत्तमा से खेद जताते हुए कहा कि वो कभी इतने पैसे नहीं कमा पाएंगी।
उस डायरेक्टर ने तिलोत्तमा से कहा था, ‘मैं जानता हूं कि ये गलत है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा ही हाल है। आप भले ही बहुत टैलेंटेड हो लेकिन दुर्भाग्यवश, आप कभी इतने पैसे नहीं कमा पाएंगी’। शोम ने कहा कि उस डायरेक्टर की बात उनके दिलो-दिमाग पर घर कर गई थी।
तिलोत्तमा शोम ने ऐसे दिया डायरेक्टर को मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे बताया कि बाद में उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी जिसमें उनका रोल काफी अच्छा था। फिर भी शोम चार महीने तक फीस को लेकर मोलभाव करती रहीं और आखिरकार उन्हें पार्टी में बताई गई फीस से दोगुनी फीस मिली। उन्होंने तुरंत उस डायरेक्टर को मैसेज करते हुए बताया कि कैसे उन्हें इतने पैसे मिल गए हैं ताकि वो किसी और एक्टर को ना बताएं कि उसे क्या मिल सकता है, क्या नहीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 16:55 IST