अपडेटेड 15 June 2025 at 10:44 IST
Fathers Day Special: कभी गुदगुदाएगी तो कभी रुलाएगी... इस फादर्स डे पिता के साथ देखें ये 7 फिल्में, दिन बन जाएगा और खास
आज फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिता को समर्पित इस दिन को खास बनाने के लिए आप उनके साथ ये 7 फिल्में देख सकते हैं।
Fathers Day Special: हर साल जून के तीसरे महीने को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल आज यानि 15 जून को फादर्स डे धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिता को समर्पित इस खास दिन को अगर आप और ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उनके साथ बैठकर कुछ वक्त बिता सकते हैं। पापा के साथ घर में बैठकर कुछ फिल्में देख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिनमें पिता और बच्चों के रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है।
दंगल
'दंगल' बहुत ही खबूसूरती से पिता और बेटी के बीच के रिश्ते को दिखाती है। महावीर सिंह फोगाट की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म प्रेरणादायक स्पोर्ट्स ड्रामा है। इसमें आमिर खान ने ऐसे पिता का किरदार निभाया है जिसने अपने अधूरे सपनों को बेटियों में पूरा होते देखा और उन्हें चैंपियन बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ता। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा सकता है।
पीकू
'पीकू' बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक बुजुर्ग पिता और दीपिका पादुकोण ने उनकी आत्मनिर्भर बेटी की किरदार निभाया है। इस फिल्म में करियर-ओरिएंटेड बेटी (दीपिका पादुकोण) के बीच उलझे हुए रिश्तों के साथ प्यार और स्नेह के बैलेंस को बखूबी दिखाया गया है। ये फिल्म दिखाती है कि कैसे जिम्मेदारियों के बीच भी एक बेटी अपने पिता के साथ खड़े रहने का वादा निभाती है और उनका साथ नहीं छोड़ती। ये फिल्म सोनीलिव पर मौजूद है।
गुंजन सक्सेना
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' देश की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक की प्रेरणादायक कहानी है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान दमदार भूमिका निभाई थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने एक ऐसे पिता का रोल अदा किया है जो सामाजिक रूढ़ियों को तोड़कर अपनी बेटी को उसके सपनों तक पहुंचने की उड़ान देते हैं। ये फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते की खूबसूरत मिसाल पेश करती है।
अंग्रेजी मीडियम
'अंग्रेजी मीडियम' पिता और बेटी की कहानी पर आधारित है। फिल्म में इरफान खान ने पिता का रोल निभाया है। ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी को विदेश में पढ़ाने के उसके सपने को पूरा करने के लिए हर मुश्किल का सामना करता है। फिल्म इमोशन, संघर्ष और पिता के प्यार का कॉकटेल है। दिल को छू लेने वाली ये फिल्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
102 नॉट आउट
'102 नॉट आउट' में अभिताभ बच्चन के बेटे का किरदार ऋषि कपूर ने अदा किया। फिल्म 102 साल के पिता और उनके 75 साल के बेटे के बीच के अनूठे रिश्ते को दिखाती है। इसमें हल्के-फुल्के इमोशंस का तड़का है। अमिताभ और ऋषि की केमिस्ट्री दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी करती है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
वेक अप सिड
'वेक अप सिड' एक युवा लड़के की आत्म-खोज की कहानी है जिसमें उसके पिता का मजबूत मार्गदर्शन उसे सही दिशा की ओर मोड़ता है। ये फिल्म दर्शाती है कि कैसे कभी-कभी पिता की नर्मी और समझदारी समय के साथ असर दिखाती है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मासूम
'मासूम' एक इमोशंस से भरपूर फिल्म है जिसमें एक पिता को अपने नाजायज बेटे के बारे में पता चलता है और फिर दोनों के बीच के उलझे रिश्तों की एक इमोशंस भरी जर्नी देखने को मिलती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने अतीत को स्वीकार कर एक नए रिश्ते को अपनाता है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: 11 दिनों बाद अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, इमोशनल होकर फैंस का किया शुक्रिया; शोएब बोले- अभी कई चीजें बाकी...
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 09:47 IST