अपडेटेड 18 March 2025 at 06:53 IST
The Diplomat Day 4: मंडे टेस्ट में फुस्स हुई जॉन अब्राहम की फिल्म, चौथे दिन धड़ाम से गिरा कलेक्शन
The Diplomat Box Office Day 4: तीन दिनों में 13.30 करोड़ रुपये कमाने के बाद अब ‘द डिप्लोमैट’ के मंडे के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जो ज्यादा खास नहीं है।
The Diplomat Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही है। तीन दिनों में 13.30 करोड़ रुपये कमाने के बाद अब इसके मंडे के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जो ज्यादा खास नहीं है। मंडे टेस्ट में फिल्म बुरी तरह फुस्स हो गई है।
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है। इस फिल्म में एक भारतीय मुस्लिम लड़की को एक पाकिस्तानी से प्यार हो जाता है। वो पाकिस्तानी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ अपने मुल्क ले जाता है और जिहादियों को बेचने की कोशिश करता है।
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का मंडे को बुरा हाल
फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk द्वारा दिए गए अर्ली ट्रेंड की माने तो, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के बाद चौथे दिन यानि पहले मंडे को केवल 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कमाई का आंकड़ा एकदम से गिर गया है।
ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 14 मार्च को होली वाले दिन रिलीज हुई थी जिसने ज्यादा अच्छी ओपनिंग नहीं की थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ रुपये के साथ ठीकठाक शुरुआत की। फिर दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा इजाफा देखा गया और 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन भी इसने 4.65 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। हालांकि, अब वीकेंड खत्म और फिल्म के लिए असली अग्निपरीक्षा शुरू। मंडे को एकदम से फिल्म का कलेक्शन गिर गया है जिसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14.80 करोड़ रुपये हो चुका है।
‘द डिप्लोमैट’ ने ओपनिंग वीकेंड में इन फिल्मों को पछाड़ा
‘द डिप्लोमैट’ ने अपने पहले वीकेंड में 13.30 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है जिसके साथ इसने 2025 की 8 बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड को पछाड़ दिया है। जॉन अब्राहम ने अपनी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म से क्रेजी (4.25 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (1.82 करोड़), मेरे हसबैंड की बीवी (5.28 करोड़), बैडेस रवि कुमार (9.72 करोड़), लवयापा (4.75 करोड़), इमरजेंसी (12.26 करोड़), आजाद (4.75 करोड़) और फतेह (10.71 करोड़) जैसी फिल्मों के दांत खट्टे कर दिए हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 March 2025 at 06:53 IST