अपडेटेड 15 March 2025 at 19:15 IST

The Diplomat Box Office Collection: होली-रमजान के बाद भी जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, कितनी कमाई?

प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की पहले दिन की कमाई को साझा किया।

होली-रमजान के बाद भी जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, कितनी कमाई? | Image: Republic

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार (14 मार्च) को 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है। शिवम नायर द्वारा निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की पहले दिन की कमाई को साझा किया। पोस्टर पर लिखा है कि फिल्म ने पहले ही दिन 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की। दरअसल होली और दिवाली जैसे त्‍योहारों के दिन रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई पर बड़ा रिस्क होता है।


दिवाली और होली के त्योहारों पर लोग अपने घरों में त्यौहारों के सेलिब्रेशन में बिजी रहते हैं ऐसे में थिएटर जाने वाले दर्शकों की संख्या कम हो जाती है। ऐसा इसलिए कि इन दोनों ही त्‍योहार पर लोग अपने घरों में व्‍यस्‍त होते हैं। होली और रमजान के रोजा के बावजूद अगर 'द डिप्लोमैट' फिल्म ने पहले ही दिन 4 करोड़ से ऊपर की कमाई हुई है तो ये काफी दिलचस्प बात है। आपको बता दें कि इसके पहले सलमान खान अभिनित फिल्म 'टाइगर 3' भी दिवाली के दिन रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इस फिल्म ने 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

 


होली और रमजान के बावजूद किया उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन

'द डिप्‍लोमैट' मूवी श‍िवम नायर के डायरेक्‍शन में बनी है और इस फिल्म की रिलीज से पहले कोई चर्चा नहीं थी। मूवी की रिलीज वाले दिन फिल्म के हीरो जॉन अब्राहम ने रिपब्लिक भारत नेटवर्क से फिल्म को लेकर खास बातचीत की थी। रिलीज से पहले इस बात का अनुमान लगाया गया था कि होली का त्योहार और रमजान का रोजा के बावजूद ये फिल्म पहले दिन 2 से ढाई करोड़ तक की कमाई कर सकती है लेकिन अनुमान से ऊपर जाकर इस फिल्म ने पहले दिन ही 4.03 करोड़ का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्‍म के शो में एवरेज 20.45 फीसदी सीटों पर दर्शक नजर आए। जबकि रात के शो में ये संख्या और ज्यादा बढ़ गई थी।


'द डिप्लोमैट' को लेकर क्या बोले जॉन अब्राहम?

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने शुक्रवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत में खुलासा किया कि उनकी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर ही क्यों रिलीज हो रही है। जॉन ने बताया कि होली का त्योहार एक ऐसा अवसर है जब भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्साह और जुड़ाव को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने फिल्म के कंटेंट और इसके महत्व पर भी जोर दिया, जिससे यह खास दिन और भी खास बन सके। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म होली के मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है, जो कि साल 2017 में घटित हुई थी।

यह भी पढ़ेंः जॉन अब्राहम ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर किया दिलचस्प खुलासा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 19:15 IST