अपडेटेड 20 October 2025 at 07:25 IST

बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आ रही Thamma! मेकर्स ने अपनाई Stree 2 जैसी स्ट्रैटेजी, 2 साल बाद हिट देंगे आयुष्मान खुराना?

Thamma Release Date: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' का बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ सामना होगा। ऐसे में 'थामा' के मेकर्स इसे आगे करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

Thamma will release on October 21 | Image: X

Thamma Release Date: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की है जो पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी सफल फिल्में दे चुकी है। अब मेकर्स ने 'थामा' के प्रमोशन के लिए अपना पुराना हिट तरीका अपनाया है।

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' का बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत' के साथ सामना होगा। ऐसे में ‘थामा’ के मेकर्स इसे आगे करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। 

फिल्म 'थामा' के प्रमोशन के लिए मेकर्स का यूनिक तरीका

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'थामा' के निर्माताओं ने फिल्म की ऑफिशियल रिलीज से कुछ घंटे पहले यानि 20 अक्टूबर को स्पेशल मिडनाइट शो रखने की प्लानिंग की है। ये शो भारत के बड़े मल्टीप्लेक्स चेन में दिखाए जाएंगे जो पेड प्रीव्यू के रूप में काम करेंगे। मैडॉक फिल्म्स ने अपनी पिछली दो रिलीज - 'स्त्री 2' और 'मुंज्या' के साथ भी यही स्ट्रैटेजी अपनाई थी, जिससे उन्हें न केवल शुरुआती तारीफ मिली, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़त हासिल करने में मदद मिली। अब चूंकि फिल्म 'थामा' क्लैश के साथ रिलीज हो रही है, इसलिए पेड प्रीव्यू की वजह से इसे 'एक दीवाने की दीवानियत' पर कुछ बढ़त मिलेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल, 'स्त्री 2' ने सिर्फ पेड प्रीव्यूज से ही 8.5 करोड़ कमा लिए थे और फिर पहले वीकेंड में इसका भरपूर फायदा उठाया। ये पेड प्रीव्यूज का ट्रेंड साउथ की फिल्मों में ज्यादा पॉपुलर है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम ओजी' ने सिर्फ पेड प्रीव्यूज से ही भारत में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

एडवांस बुकिंग में कैसा है ‘थामा’ का हाल?

‘थामा’ की एडवांस बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। भारत में फिल्म की प्री-सेलिंग फिलहाल 2.11 करोड़ है, जो उम्मीद से कम है और दिवाली का त्योहार इसकी वजह हो सकता है। ये 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है और दिवाली वीकेंड में फिल्म के ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करने की उम्मीद है। फिल्म में आलोक (आयुष्मान खुराना) नामक एक दिल्ली निवासी पत्रकार की कहानी है, जो गलती से पिशाचों की एक अलग दुनिया में पहुंच जाता है, जहां उसकी मुलाकात रहस्यमयी ताड़का (रश्मिका मंदाना) और एक भयानक पिशाच (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है।

ये भी पढ़ेंः Thamma: इन बदलावों के साथ आएगी आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म, CBFC ने रिलीज से पहले घटाया किसिंग सीन का टाइम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 07:25 IST