अपडेटेड 2 November 2025 at 11:50 IST
Box Office: 'थामा' से लेकर 'द ताज स्टोरी', 'बाहुबली द एपिक' तक... कैसा रहा शनिवार को सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल?
Box Office Report: आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे- सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश जारी था। इस बीच परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' और 'बाहुबली: द एपिक' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। जानते हैं शनिवार को कैसा रहा इन सभी फिल्मों का हाल?
Box Office Report: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक... इस वक्त सिनेमाघरों में कई एक से बढ़कर एक फिल्में लगी हुई हैं। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर 'थामा' का जलवा बरकरार है। तो वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस बीच कुछ नई फिल्मों ने थिएटर्स में एंट्री ली है।
इसमें परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' शामिल है, जो रिलीज से पहले विवादों में घिरी। इसके अलावा 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का री-एडिटेड और री-मास्टर्ड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' भी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इसके साथ ही दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' भी इसी दिन रिलीज हुई। जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर शनिवार यानी 1 नवंबर को कैसा रहा इन सभी फिल्मों का हाल?
थामा
सबसे पहले बात आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' की करतें हैं, जो 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते शानदार कमाई की। दूसरे हफ्ते भी फिल्म अच्छा कमा रही है। सैकनिल्क के रफ डेटा के मुताबिक 'थामा' ने अपने दूसरे शनिवार और 12वें दिन 4.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 115.9 करोड़ रुपये हो गया है।
एक दीवाने की दीवानियत
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक 'थामा' के साथ दी थी। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और अब भी ये शानदार कमाई करती दिख रही है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 12वें दिन 3.15 करोड़ की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 60.65 करोड़ रुपये हो गया है। मूवी 25 करोड़ के छोटे बजट में बनी है।
द ताज स्टोरी
परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' शुक्रवार, 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं दिया। 'द ताज स्टोरी' ने महज 90 लाख की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़ी है और मूवी ने 2 करोड़ कमा लिए। Sacnilk के मुताबिक दो दिनों में परेश रावल की फिल्म 2.90 करोड़ ही कमा पाई।
बाहुबली: द एपिक
राजामौली की 'बाहुबली: द एपिक' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 9.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन कमाई में कमी जरूर आई, लेकिन तब भी यह फिल्म 7.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। स्क्रीनिंग के 1.15 करोड़ रुपये जोड़कर 'बाहुबली: द एपिक' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अबतक 17.9 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
रोई रोई बिनाले
दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' ने बॉक्स ऑफिस पर 1.85 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में यह फिल्म दो दिनों में 3.85 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 11:50 IST