अपडेटेड 24 July 2025 at 17:24 IST

आंखों में गॉगल्स और सफेद आउटफिट में लव वर्ड्स... अफवाहों के बीच कहां चल दिए वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया?

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहारिया एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं। एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों स्टार्स एक जैसे आउटफिट में गॉगल्स लगाए नजर आ रहे हैं। अब फैंस सवाल कर रहे हैं कि डेटिंग की अफवाहों के बीच दोनों कहां जा रहे हैं?

Follow :  
×

Share


तारा सुतारिया और वीर पहारिया | Image: Instagram

Tara Sutaria-Veer Pahariya Video Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहारिया एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में दिए गए रिप्लाई ने यह साफ कर दिया था कि दोनों रिलेशन में हैं। वहीं अब दोनों का एक एयरपोर्ट पर वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों एक जैसे आउटफिट में गॉगल्स लगाए नजर आ रहे हैं। दोनों के बॉन्डिंग को देखकर फैंस प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि दोनों एक साथ में कहां जा रहे हैं?

पहली बार एयरपोर्ट पर साथ नजर आए वीर और तारा

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, वहां पर दोनों एक साथ स्पॉट हुए हैं। दोनों एक ही कार से उतरते हैं, फिर वीर ने तारा के लिए कार का दरवाजा खोला और दोनों बिना पैपराजी को पोज दिए एयरपोर्ट की अंदर चले गए। इस दौरान दोनों ने सफेद रंग की ट्वीनिंग आउटफिट्स पहने थे। तारा ने व्हाइट शॉर्ट्स और ब्लेजर के साथ ब्लैक टॉप पहना था, वहीं वीर ने भी व्हाइट शर्ट और ट्राउजर में नजर आए।

इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन से रिलेशन पर लगी मोहर

21 जुलाई 2025 को तारा सुतारिये ने एपी ढिल्लों के साथ अपने म्यूजिक वीडियो 'थोड़ी सी दारू' की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इस पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने कमेंट किया था। इसके रिप्लाई में तारा ने भी माइन लिखा था। इस छोटे से रोमांटिक कमेंट एक्सचेंज ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। इसके साथ फैंस को भी यकीन हो गया था कि दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप पर मोहर लगा  दी है।

 

ट्रिप से लेकर डिनर तक साथ में दिख चुके हैं कपल

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिलेशन की खबरों ने इस साल मार्च के महीने में शुरू हुई थी, जब दोनों को साथ में एक डिनर डेट पर साथ देखा गया था। इसके बाद लैक्मे फैशन वीक 2025 में दोनों एक साथ पहुंचे थे। जून में दोनों ने इटली में साथ में छुट्टियां मनाई थी। हालांकि उन्होंने एक साथ कोई फोटो कहीं पर भी शेयर नहीं की थी, लेकिन दोनों के इंस्टाग्राम स्टोरीज से फैंस ने लोकेशन को मैच कर लिया था।

वीर और तारा का वर्कफ्रंट

कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वीर पहाड़िया ने इस साल जनवरी में अक्षय कुमार और सारा अली खान और निमरत कौर के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 149 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि इसके बाद वीर ने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है।  दूसरी ओर, तारा सुतारिया लगातार म्यूजिक वीडियोज में एक्टिव हैं। एपी ढिल्लों के साथ 'थोड़ी सी दारू' और ईशान खट्टर के साथ 'प्यार आता है' गाने में उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई। फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2023 में आई 'अपूर्वा' में देखा गया था। फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स की बंद की बोलती-बिना फिलर्स वाला वीडियो वायरल

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 17:24 IST