अपडेटेड 23 January 2026 at 17:50 IST
Border 2 Day 1: सनी देओल की दहाड़ से फिर हिला बॉक्स ऑफिस, 'बॉर्डर 2' ने अब तक की इतनी कमाई; क्या ओपनिंग डे पर 'पठान' को पछाड़ पाएगी?
Border 2: सनी देओल- वरुण धवन और अहान शेट्टी की बॉर्डर 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, पहले दिन इसकी कमाई भी डबल डिजिट में पहुंच गई। जानिए ओपनिंग डे पर बॉर्डर 2 कुल कितना कलेक्शन कर सकती है?
Border 2 Collection Day 1: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर 2' आखिरकार आज सिनेमाघरों में पहुंच गई है। जे.पी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। फिल्म को जहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं शुरुआती शो से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा हुआ है। शाम 5 बजे तक फिल्म की कमाई डबल डिजिट में पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन की कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या 'पठान' को पछाड़कर रिपब्लिक डे पर सबसे बड़ी ओपनर बन पाएगी?
'बॉर्डर 2' का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और उसकी शौर्य गाथाओं पर आधारित है। फिल्म को लेकर लंबे समय से काफी हाइप बना हुआ था। इसके ट्रेलर से लेकर हर एक गाने ने लोगों के दिलों को छुआ।
थिएटर में उमड़ी दर्शकों की भीड़
वहीं, बॉर्डर 2 रिलीज होते ही पहले दिन इस मूवी को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यूज भी शेयर करते नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर अब तक अच्छा रिस्पॉन्स ही मिल रहा है। ‘बॉर्डर 2’ के बहुत से डायलॉग पर लोग ऐसे जोर-जोर से तालियां बजा रहे और हूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई
इन सबके बीच फिल्म के ओपनिंग डे कलेशन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। खबर लिखे जाने तक ‘बॉर्डर 2’ की कमाई डबल डिजिट में पहुंच चुकी है। शाम 5 बजे तक फिल्म ने 14 करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली है। ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 13.98 करोड़ रुपये कमा लिए है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के शोज में 'बॉर्डर 2' की ऑक्यूपेंसी लगभग 19.46 फीसदी रही। दोपहर के शोज में यह बढ़कर 26.33 प्रतिशत हो गई। रात तक इसके कलेक्शन में इजाफा होगा।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉर्डर 2 पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है।
बनेगी रिपब्लिक डे पर सबसे बड़ी ओपनर?
देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर रिलीज हुई है। बेशक फिल्म को रिस्पॉन्स तो शानदार मिल रहा है, लेकिन इसका ‘पठान’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाना मुश्किल लग रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म गणतंत्र दिवस के दौरान रिलीज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। 'पठान' 2023 में आई थी और इसने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 17:50 IST