अपडेटेड 10 November 2025 at 19:12 IST

Dharmendra News : पिता Dharmendra से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे Sunny Deol, बेहद परेशान आए नजर, चेहरा हाथ से छुपाया

Dharmendra Health Update : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सनी देओल जब अपने पिता से मिलने पहुंचे, तो बेहद परेशान और उदास नजर आए।

Follow :  
×

Share


पिता Dharmendra से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे Sunny Deol | Image: Republic

Dharmendra News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच रहे हैं। 89 साल दिग्गज अभिनेता को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां वे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद निगरानी में हैं।

अपने पिता से मिलने अभिनेता सनी देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। इस दौरान वो काफी परेशान नजर आए। सनी देओल अपनी कार में बेहद परेशान और उदास बैठे थे। सामने आए वीडियो में सनी देओल को अपनी गाड़ी से अस्पताल के अंदर जाते देखा जा रहा है। अस्पताल के बाहर खड़े लोग और मीडिया कर्मी लगातार फोटो खींच रहे थे। अपने पिता की तबीयत पर सनी ने कोई बयान नहीं दिया और सीधे अस्पताल के अंदर चले गए।

प्रार्थना करने की अपील 

धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अस्पताल पहुंचीं हैं। हेमा मालिनी ने फैन्स से प्रार्थना करने की अपील की है। सनी देओल की टीम ने बयान जारी कर बताया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।

परिवार ने अफवाहों का खंडन किया

सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर है। लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। धर्मेंद्र पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में हैं, लेकिन वे वेंटिलेटर पर नहीं हैं। वे ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। 

बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 60 साल से ज्यादा के करियर में 300 से अधिक फिल्में की हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' में वे अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे। 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन है और फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। फिलहाल परिवार ने प्राइवेसी की अपील की है। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के हीमैन Dharmendra का शानदार फिल्मी सफर, मुस्कान, एक्शन और रोमांस का जादू आज भी बरकरार

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 19:00 IST