अपडेटेड 8 June 2024 at 12:34 IST

सनी देओल के ट्रांसफॉर्मेशन ने हिला डाला सोशल मीडिया, घटाया इतना वजन, फैंस बोले ये तो कोहली है

Sunny Deol Transformation: सनी देओल ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उन्हें विराट कोहली बता रहे हैं।

विराट कोहली और सनी देओल | Image: instagram

Sunny Deol Transformation: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले साल ‘गदर 2’ के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले सनी आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सनी पाजी का एक अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। कोई उनकी तुलना आयुष्मान खुराना से कर रहा है तो कोई उन्हें विराट कोहली बुला रहा है।

सनी देओल अपने दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों में भी सनी ऐसे ही स्ट्रॉन्ग पर्सलैनिटी वाले टफ और सीरियस लुक रखते हैं। हालांकि, इस बार वह कुछ अलग लग रहे हैं। उनके नए ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। कुछ लोग तो सनी देओल को चॉकलेटी बॉय भी बोल रहे हैं।

सनी देओल का ट्रांसफॉर्मेशन मचा रहा धमाल

यमगा पगला दीवाना फेम एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हैट और सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं। सनी को हैट लगाना कितना पसंद है ये तो सभी जानते हैं लेकिन इस बार लाइमलाइट उनके अपीयरेंस ने बटोर ली है। सनी पहले से काफी ज्यादा यंग और फिट लग रहे हैं। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह किस प्रोजेक्ट की तैयारी में लगे हुए हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉर्डर स्टार ने कैप्शन में लिखा है- हिंदुस्तान जिंदाबाद था। जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। कुछ नया लुक जारी कर रहा हूं दोस्तों। 

 

 

 

 

 

 

सनी देओल को देख फैंस को याद आए विराट कोहली 

सनी देओल अपने नए अवतार से सोशल मीडिया पर आग लगा रहे हैं। जहां देखो सनी पाजी के इस ट्रांसफॉर्मेशन की ही चर्चा है। कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें सनी को देखकर लीजेंड्री क्रिकेटर विराट कोहली की याद आ गई है। जी हां, सनी के वीडियो पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट करते हुए तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

एक ने लिखा- पहले मुझे लगा विराट कोहली है। तो वहीं दूसरे फैन ने कहा कि सनी पाजी आयुष्मान खुराना जैसे क्यों लग रहे हैं। सनी देओल ने इतना वजन घटा लिया है कि फैंस उनके नए लुक के कायल हो रहे हैं। अब उनकी जॉ लाइन भी साफ साफ दिख रही है। 

ये भी पढ़ेंः कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को नौकरी देंगे विशाल ददलानी? भड़के लोग बोले- खालिस्तानी है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 June 2024 at 11:28 IST