अपडेटेड 15 February 2025 at 12:53 IST

वैलेंटाइन डे पर जैकलीन के लिए फिर धड़का महाठग सुकेश का दिल, तोहफे में दिया प्राइवेट जेट; लेटर में लिखी अगले जन्‍म की ख्‍वाहिश

Jacqueline Fernandez: सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर जैकलीन फर्नांडिस को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। साथ ही एक रोमांटिक लव लेटर भी लिखा।

Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrasekhar | Image: Instagram

Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। सुकेश इस समय 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद है लेकिन अंदर से ही वो एक्ट्रेस पर तोहफों की बारिश करता रहता है। इस बार 14 फरवरी पर भी उसने ऐसा ही कुछ किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन डे पर बड़ा गिफ्ट दिया है। उसने एक्ट्रेस को प्राइवेट जेट देते हुए वैलेंटाइन डे की बधाई दी है। उसने एक लव लेटर के जरिए अपने प्यार का इजहार किया। 

सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट!

सुकेश का कहना है कि प्राइवेट जेट का नाम जैकलीन के नाम के शुरुआती अक्षरों “JF” पर रखा गया है। इतना ही नहीं, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी जैकलीन के बर्थ मंथ से लिया गया है। इसका मतलब ये है कि ठग ने एक्ट्रेस को एक कस्टमाइज प्राइवेट जेट तोहफे में दिया है। इसके साथ दिए लव लेटर में सुकेश ने जैकलीन को ‘बेबी’ कहकर बुलाया है।

लव लेटर में सुकेश ने लिखा है- “बेबी गर्ल, सबसे पहले आपको वैलेंटाइन डे विश करता हूं। बेबी इस साल की शुरुआत बहुत सी पॉजिटिविटी और हमारे लिए बहुत स्पेशल चीजों के साथ हुई थी और यह वैलेंटाइन भी बहुत स्पेशल है क्योंकि यह हमारी लाइफ के बाकी के वैलेंटाइन डे एक साथ बिताने से बस एक कदम दूर है”।

सुकेश ने खुद को बताया ‘दुनिया का सबसे लकी इंसान’

वो आगे लिखता है- “बेबी मैं इससे पहले आगे कुछ कहूं, मैं एक पल के लिए कहना चाहता हूं कि जैकी, मैं सच में आपसे बहुत प्यार करता हूं। आप दुनिया की सबसे अच्छी वेलेंटाइन हो, मैं आपको पागलों की तरह प्यार करता हूं”। सुकेश ने लिखा कि जैकलीन शूटिंग के लिए अलग-अलग जगह ट्रैवल करती हैं, ऐसे में वो प्राइवेट जेट की मदद से आराम से सफर कर पाएंगी। 

सुकेश ने लिखा कि ये जेट किसी अवैध कमाई से नहीं खरीदा गया है इसलिए उसपर कोई कानूनी एक्शन नहीं हो सकता। उसने कहा कि वो पैसे टैक्स रिटर्न के जरिए भर देगा। उसने लेटर में लिखा कि वो अगले जन्म में जैकलीन का दिल बनना चाहता है ताकि हमेशा उनके अंदर धड़कता रहे। उसने खुद को ‘दुनिया का सबसे लकी इंसान’ भी बताया।

ये भी पढ़ेंः साहिल खान की 26 साल छोटी पत्नी ने पहले अपनाया इस्लाम, फिर दुबई में की क्रिश्चियन वेडिंग, बुर्ज खलीफा से सबको हिला दिया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 12:53 IST